---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 31, 2025

शिवपुरी में प्रथम बार तीन जैनाचार्यों सहित 74 साधु-साध्वियों का मंगल प्रवेश 2 अप्रैल को


नगर में साधु भगवंतों के अभिभूतपूर्व स्वागत की तैयारी, प्रमुख मार्गों से निकलेगी भव्य शोभायात्रा, समाधि मंदिर पर होंगे प्रवचन

शिवपुरी। धर्म नगरी शिवपुरी में इतिहास में प्रथम बार एक साथ तीन जैनाचार्यों सहित 74 साधु-साध्वी पद विहार करते हुए शिवपुरी आ रहे हैं। शिवपुरी में 2 अप्रैल को उनके मंगल प्रवेश के समय जैन समाज ने भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर को सजाया जा रहा है और साधु-साध्वियों के शोभायात्रा के मार्ग में स्वागत द्वार, बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। शिवपुरी नगर में सभी 74 साधु-साध्वियों का मंगल प्रवेश विष्णु मंदिर के सामने स्थित श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष तेजमल सांखला की कोठी से होगा, जहां से माधवचौक, सदर बाजार, पाश्र्वनाथ जैन मंदिर, कस्टम गेट होते हुए विजयधर्म सूरीश्वर जी समाधि मंदिर पर शोभायात्रा का समापन आचार्य भगवंत श्री विजय जयकुंजर सूरीश्वर जी, आचार्य भगवंत श्री विजयराम चंद सूरीश्वर जी और आचार्य देव श्री विजय मुक्तिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज के प्रवचन से होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 74 जैन साधु-साध्वियों का काफिला झारखंड में स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ शिखरजी से पद विहार करता हुआ आ रहा है। सभी साधु-साध्वी प्रतिदिन 20 किलोमीटर की यात्रा कर रतलाम पहुंचने की भावना रखते हैं। जहां 4 श्रावकों की दीक्षा का समारोह आयोजित है। इसके बाद सभी 74 जैन साधु-साध्वियों का आगामी चातुर्मास संखेश्वर पाश्र्वनाथ गुजरात में है। साधु-भगवंतों की टोली आज सुभाषपुरा में है और कल 1 अप्रैल को सतनवाड़ा पहुंचेगी, जहां से 2 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे पद विहार करते हुए साधु-साध्वी विष्णु मंदिर स्थित तेजमल सांखला निवास स्थान पर पहुंचेंगे जहां उनकी भव्य अगवानी और स्वागत किया जाएगा। सांखला कोठी पर समस्त जैन समाज सहित धर्मप्रेमी इस अवसर पर सुबह 8 बजे उपस्थित होंगे। जहां से साधु-भगवंतों की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर समाधि मंदिर पहुंचेगी। यहां साधु-साध्वी दो दिन विश्राम कर 4 अप्रैल को गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।

No comments:

Post a Comment