विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रमशिवपुरी- इस वर्ष 30 मार्च 2025 (दिन रविवार) से हिन्दू नववर्ष यानि नव संवत्सर 2082 शुरू हो रहा है। गुढ़ी पड़वा के दिन हिन्दू नव संवत्सरारम्भ माना जाता है। चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को गुढ़ी पड़वा या वर्ष प्रतिपदा भी कहा जाता है। इस दिन हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् का आरम्भ होता है। विक्रम संवत् का आरम्भ 57 ई.पू. में हुआ था। विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत सूर्यकोटि उपासना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साथ ही विश्व गीता प्रतिष्ठानम शाखा शिवपुरी के अंतर्गत नवसंवत्सर अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ।
जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने समस्त जिले वासियों को गुड़ी पड़वा और नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह हमारी संस्कृति का प्रतीक है। आज हमारे नव वर्ष की शुरुआत है। यह सभी में उत्साह और उमंग के साथ काम करने की प्रेरणा लाए। उन्होंने कहा कि हमें सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने नशा मुक्ति से युवा पीढ़ी को बचाने का आवाहन किया और शिवपुरी शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सभी नागरिकों के योगदान की बात कही।
कार्यक्रम को विधायक देवेंद्र जैन ने भी संबोधित करते हुए नव संवत्सर की शुभकामनाएं दीं और भारतीय संस्कृति और परंपरा के महत्व को याद किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, हेमंत ओझा, हरवीर रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्कूली छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रीवा से आए अमरवाड़ी कलाकार मंडल के समूह ने विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित और विक्रम संवत की शुरुआत की पृष्ठभूमि पर नाटक का मंचन किया। प्रभारी मंत्री ने कलाकारों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment