---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 7, 2025

पुलिस थाना देहात की अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्यवाही, कुल 34 पेटी शराब पकड़ी, कार सहित दो आरोपी किए गिरफ्तार


30 पेटी देशी प्लेन सहित 4 पेटी अंग्रेजी शराब की कुल 34 पेटी पकड़ी, कार सहित दो आरोपी किए गिरफ्तार

शिवपुरी- अवैध शराब परिवहन को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी संजय चतुर्वेदश के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना देहात प्रभारी रत्नेश सिंह यादव के द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जहां देहात पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए एक बलेनार को अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा और कार से 30 पेटी देशी प्लेन सहित 4 पेटी अंग्रेजी शराब की 34 पेटी शराब कुल 306 लीटर शराब कीमत 1लाख 40 हजार रूपये सहित अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्ती में लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

बताना होगा कि थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये नीम ढाडा तिराहे के पास शिवपुरी चैकिंग के दौरान एक बलेनो कार क्र. एमपी 33 जेडएफ 5255 सफेद रंग की आती दिखी जो पुलिस चैकिंग को देखकर कार का चालक ने कार को मझेरा रोड तरफ लेकर भागा तो संदेह पर उक्त कार का पुलिस वाहन से पीछा किया तो कटी पुलिया के पास मझेरा रोड पर चालक कार को छोडकर नाले की तरफ भागा जिसे फोर्स की मदद से घेरकर पकडा जिसमें पकड़ा गया आरोपी योगेश लोधी पुत्र रघुवीर लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम पिपारा थाना भौती व चालक सहित उसके पास वाली सीट पर व्यक्ति ने का नाम त्रिलोक पुत्र गिरमन उर्फ गिरवर पाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम कुन्डलपुर (निमघना) थाना पिछोर जिला शिवपुरी का होना बताया, जब पुलिस ने कार की तलाशी ली गई तो 20 पेटी प्लेन शराब व कार की डिग्गीं में 10 पेटी प्लेन शराव व 04 पेटी अंग्रेजी गोआ शराब, कुल कार में 30 पेटी देशी प्लेन शराव व 04 पेटी अंग्रेजी गोआ शराब रखे मिला 

इस तरह कुल शराब 306 लीटर कीमती 140000/-रुपयें एवं शराव परिवहन में प्रयुक्त बलेनो कार क्र. एमपी 33 जेडएफ 5255 सफेद रंग की कीमत 9 लाख रुपयें को जप्त किया जाकर दो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 86/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कामय कर विवेचना मे लिया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, सउनि केदार सिंह, प्रआर. सुरेन्द्र दुबे, प्रआर दीपचन्द्र, प्रआर. आदेश धाकड, आर. बदन सिह, आर. दिनेश सिह, आर. लाखन सिह, आर. सचेन्द्र शर्मा, आर. रनवीर शर्मा की मुख्य भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment