---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 18, 2025

तीन दिवसीय 29 वां ओशो ध्यान साधना शिविर का शुभारंभ 20 मार्च को


संचालन देश विदेश में प्रख्यात संचालिका मां.ओशीन (चंडीगढ़) करेगी

शिवपुरी। ओशो परिवार द्बारा प्रति वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी 29 वा तीन दिवसीय ओशो ध्यान साधना शिविर स्थानीय फतेहपुर रोड पर स्थित शिव रिसोर्ट में देश विदेश में प्रख्यात ओशो के शिविरों की संचालिका मां.ओशीन (चंडीगढ़) के संचालन में 20 मार्च को संध्या 5 बजे शुभारंभ होगा.21 मार्च को ओशो संबोधि दिवस है, इस दिन प्रात: 7 बजे से ध्यान, साधना, नृत्य, प्रवचन के साथ में ओशो के द्बारा करायें गये विभिन्न ध्यान रात 8.30 बजे तक होंगे, 22 मार्च को भी प्रात: 6 बजे से रात 8.30 बजे तक विभिन्न ध्यान, साधना,नृत्य और ओशो के प्रवचन से जीवन में सकारात्मकता से आनंद की प्राप्ति, आध्यात्मिक शक्ति के संचार में ओशो प्रेमी लीन होंगे। 

इसी तरह से शिविर के अन्तिम दिवस भी सम्पूर्ण दिवस ध्यान, साधना के मध्य सभी ओशो प्रेमीगण लीन रहेंगे, संध्या सत्संग के उपरांत संन्यास महोत्सव होगा ओर इसके बाद सभी ओशो प्रेमी नृत्य साधना में लीन होंगे.शिविर संचालिका मां.ओशीन का सम्मान किया जायेगा,इसके बाद रात 9.30बजे ओशो ध्यान साधना शिविर का समापन होगा। ओशो परिवार शिवपुरी के स्वामी निखिल आनंद (गोपाल जी स्वर संगम), स्वामी ध्यान निर्दोष(रवींद्र गोयल) , स्वामी कृष्ण आनंद (डा.भूपेन्द्र विकल),स्वामी नीरज गर्ग(श्रीजी हार्डवेयर )सहित सभी सदस्यों ने सभी ओशो प्रेमियों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त शिविर तीन दिवसीय आवासीय है ओर इसलिए सभी अपना पंजीकरण रवीन्द्र इलेक्ट्रॉनिक, हनुमान मंदिर, माधव चौक शिवपुरी करा ले। ओशो परिवार शिवपुरी द्बारा शिविर को श्रेष्ठ बनाने के लिए तैयारियां आरंभ कर दी है। शिवपुरी के बाहर के अनेक ओशो संन्यासी ओर मां ने पंजीकरण करा लिया है।

No comments:

Post a Comment