शिवपुरी- गत दिवस शनिचरी अमावस्या के अवसर पर समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट शिवपुरी के तत्वाधान में गत दिवस मोहना स्थित शनिदेव मंदिर पर 21 तोपों के साथ पुष्पवर्षा करते हुए शनिदेव को प्रणाम किया गया। सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष रिटा.जेलर व्ही.एस. मौर्य के द्वारा अपनी टीम के साथ शनिदेव मंदिर पहुंचकर संस्था के द्वारा मंदिर महंत लहरी बाबा से मुलाकात की गई तत्पश्चात शनिदेव की पूजा-अर्चना कर शनिदेव के दर्शन कर आर्शीवाद लिया साथ ही इस अवसर पर 4 बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित व सेवानिवृत्त जेलर,बीपीएम जयहिंद मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह मौर्य, श्रीमती माया मौर्य के निर्देशन में संस्था के तोप चालक गणेश झा के द्वारा 21 तोपों के साथ पुष्पवर्षा करते हुए शनिदेव को प्रणाम किया गया। इस दौरान संस्था के अरविन्द धाकड़, रामलखन धाकड़, लल्ला पहलवान रैली प्रभारी, कुबेर धाकड़, विनोदधाकड़, केशव धाकड़, रिटा.एसडीओ ओ.पी.शिवहरे, थाना प्रभारी राजीव दुबे सुभाषपुरा, स्टाफ सहित अन्य अमला मौजूद रहा। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा भी पहुंचे जिनके द्वारा शनिदेव मंदिर पर 21 तोपों की पुष्पवर्षा करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरण करते हुए सम्मानित किया गया।
शिवपुरी- गत दिवस शनिचरी अमावस्या के अवसर पर समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट शिवपुरी के तत्वाधान में गत दिवस मोहना स्थित शनिदेव मंदिर पर 21 तोपों के साथ पुष्पवर्षा करते हुए शनिदेव को प्रणाम किया गया। सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष रिटा.जेलर व्ही.एस. मौर्य के द्वारा अपनी टीम के साथ शनिदेव मंदिर पहुंचकर संस्था के द्वारा मंदिर महंत लहरी बाबा से मुलाकात की गई तत्पश्चात शनिदेव की पूजा-अर्चना कर शनिदेव के दर्शन कर आर्शीवाद लिया साथ ही इस अवसर पर 4 बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित व सेवानिवृत्त जेलर,बीपीएम जयहिंद मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह मौर्य, श्रीमती माया मौर्य के निर्देशन में संस्था के तोप चालक गणेश झा के द्वारा 21 तोपों के साथ पुष्पवर्षा करते हुए शनिदेव को प्रणाम किया गया। इस दौरान संस्था के अरविन्द धाकड़, रामलखन धाकड़, लल्ला पहलवान रैली प्रभारी, कुबेर धाकड़, विनोदधाकड़, केशव धाकड़, रिटा.एसडीओ ओ.पी.शिवहरे, थाना प्रभारी राजीव दुबे सुभाषपुरा, स्टाफ सहित अन्य अमला मौजूद रहा। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा भी पहुंचे जिनके द्वारा शनिदेव मंदिर पर 21 तोपों की पुष्पवर्षा करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरण करते हुए सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment