संस्था के द्वारा रक्तदाताओं का किया गया सम्मान, लकी ड्रा विजेताओं को भी किया गया पुरूस्कृतशिवपुरी- समाजसेवी संस्था स्मृति शेष किरण गुप्ता की स्मृति में बीते 2 वर्षों में रक्तदान जीवनदान अभियान के रूप में संस्था चेयरमैन यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के निर्देशन अलग-अलग स्थानों पर अब तक 7 बार रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके है जिसमें 240 रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान कर जीवन दान देने का अनुकरणीय कार्य किया गया। ऐसे सभी रक्तदाताओं का संस्था किरण फाउण्डेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इसी क्रम में गत दिवस स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में स्मृति शेष किरण गुप्ता की स्मृति में 7वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में असि.कमाण्डेट पवन साहबा एवं जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे मौजूद रहे जिनके द्वारा रक्तदाताओं को मोटिवेट किया गया और रक्तदान करने का महत्व बताया गया जिसका परिणाम यह रहा कि खेल विभाग के 2 खिलाडिय़ों ने आगे आकर रक्तदान किया और अन्य रक्तदाताओं ने भी इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शामिल होकर 15 यूनिट का रक्तदान किया। इस तरह 2 वर्षांे में संस्था के द्वारा अब 7 बार लगाए गए रक्तदान शिविर में 240 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपना अहम योगदान किरण फाउण्डेशन के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में दिया। ऐेसे सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए उनका सम्मान अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं में समाजसेवी दीपक गर्ग भी शामिल रहे जिन्होंने किरण फाउण्डेशन के द्वारा आयेाजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर 50वीं बार रक्त देकर अपने रक्तदान करने के अर्धशतक को पूरा किया। इसके साथ ही रक्तदाताओं में लकी ड्रा विजेता के रूप में रक्तदाता हेमंत यादव रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विजय शर्मा द्वारा किया गया जबकि आभार प्रदर्शन संस्था सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment