---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 11, 2025

परशुराम युवा वाहिनी के तत्वाधान में नि:शुल्क होगा ब्राहम्ण विवाह सम्मेलन 17 मई को


शिवपुरी- 
सर्व ब्राहम्ण परशुराम युवा वाहिनी नि:शुल्क विवाह सम्मेलन समिति शिवपुरी के तत्वाधान में आगामी 9 मई 2025 मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर आयोजित बैठक में उपस्थित सर्व ब्राहम्ण समाज द्वारा पूर्व में परशुराम युवा वाहिनी द्वारा किये गये नि:शुल्क विवाह सम्मेलनों की समीक्षा करते हुए युवा वाहिनी द्वारा यह सभी भब्य और दिब्य सम्मेलनो की भूरि-भूरि प्रशंसा की जिससे उर्जामय तथा उत्साहित परशुराम युवा वाहिनी समिति के सभी सदस्यों ने बैठक में दिनांक 17 मई 2025 के शुभ मुर्हत में नि:शुल्क विवाह सम्मेलन, गांधी पार्क मैदान शिवपुरी में करने का निर्णय लिया तथा वर-वधु के चयन की पात्रताओं पर विचार कर विवाह सम्मेलन के व्यवस्थापन हेतु विभिन्न आवश्यक समितियों के गठन पर गहन विचार विमर्श किया गया तथा सम्मेलन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा कर विवाह के पाणिग्रहण संस्कार, फेरे तथा विदाई को गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराने पर जोर दिया गया। 

विवाह सम्मेलन को भव्य और दिव्य स्वरूप प्रदान करने के लिये तथा ब्यापक तैयारियों हेतु शीघ्र ही कोर समिति की अहम बैठक कर ब्लॉक स्तरीय, वार्ड स्तरीय परशुराम युवा वाहिनी विवाह सम्मेलन समिति का गठन करने का निर्णय लिया बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. सुखदेव गौतम, रामजी ब्यास, राजू दुबे खजूरीभरत शर्मा विवेक पालीवाल, अशोक शर्मा कूड़ा जागीर, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती शोभा पुरोहित गोपाल त्रिवेदी महेन्द्र उपाध्याय, मोहन दातरे, रघुवीर शर्मा टोरिया, केदार शर्मा, राम कुमार पटेल देवरी दिलीप त्रिवेदी अजय गौतम एड. जर्नाधन गौतम, अन्नू शर्मा भटनावर, उमाशंकर शर्मा, शिव कुमार शर्मा राजीव पुजारी मुन्ना अतरौआ, चतुर्भज दुबे, संदीप शर्मा गोर्वधन, दीन दयाल शर्मा गोर्वधन, अमरदीप शर्मा पार्षद रामवीर पुजारी, दिलीप शर्मा डेहरवारा, गोविन्द शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा विनेगा, सूरज अवस्थी रजवीर शर्मा टोरिया, गौरव दातरे, कल्लू पंडित, सतीश तिवारी, विवेक उपाध्याय, शैलेन्द्र शर्मा पोहरी भरत तिवारी खजूरी, कोमल पंडित, गिर्राज शुक्ल बैठी, श्रीनिवास उपाध्याय, विजय शर्मा, बुद्वाराम दातरे राधावल्लभशर्मा एड. सुनील उपाध्याय, रोहित नारायण, लखन शर्मा, महेन्द्र थापक, संजय शर्मा, शीतल शर्मा, राजेश पाराशर, आदर्श शर्मा, अशोक शर्मा डिगरा तथा सैकड़ों सर्व ब्राहम्ण समाज के सक्रीय सदस्य उपस्थित थे। अंत में अध्यक्ष युवा वाहिनी डॉ. सुखदेव गौतम द्वारा आभार व्यक्त कर बैठक की समापन की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment