---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 19, 2025

माताटीला बांध घटना : 15 लोगों से भरी नाव डूबने से सात की मौत


रेस्क्यू टीमों ने सभी सात मृतकों के शवों को बाहर निकाल

शिवपुरी। जिले की खनियाधाना तहसील के अंतर्गत मंगलवार की शाम राजावन गांव के 15 लोग नाव में बैठकर माताटीला डैम के अंदर बने सिद्ध बाबा स्थल पर जा रहे थे जिसमें नाव डूबने के कारण बड़ी घटना घटित हुई। जिसमें 7 लोग डूब गए। 8 लोग सुरक्षित बाहर आ पाए। मौके पर तत्काल शाम के समय प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची। माताटीला बांध के तीन स्टीमर डूबे हुए लापता लोगों की तलाश में जुट गए। एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची और बुधवार को सुबह से तलाश जारी रही और डूबे हुए लोगों में अभी रेस्क्यू में सभी सात लोगों के शव बरामद हुए हैं। एनडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी। इस घटना में 2 लोग ऐसे भी सामने आए हैं जिन्होंने न केवल बहादुरी दिखाई बल्कि मानवीयता का भी परिचय दिया है। ये हैं राजावन निवासी शीतल जाटव और प्राणसिंह। जैसे ही इन्होंने देखा कि मंदिर के पास आ रही नाव पानी में डूब रही है। तत्काल दूसरी नाव लेकर यह दोनों उस क्षेत्र में पहुंचे और लोगों को बचाने में मदद की। इन्होंने लोगों का हाथ पकड़कर दूसरी नाव में बैठाया और इस प्रकार 5 लोगों को बचाने में सफल रहे। इस घटना के दौरान आठ लोग सुरक्षित बाहर आ पाए। दुर्भाग्यपूर्ण 7 लोग पानी में डूब गए लेकिन जिस प्रकार शीतल जाटव और प्राण सिंह लोधी ने घटना के समय तत्परता दिखाई उससे कई लोगों की जान बचाने में मदद मिली। आज सुरक्षित बाहर आए लोग इनका शुक्रिया कर रहे हैं।

बहादुर बच्चे ने दिखाया साहस
इस घटना में एक 14 साल के बच्चे ने भी साहसिक परिचय दिया है। 14 वर्षीय जॉनसन पुत्र अनूप लोधी उम्र 12 वर्ष,ने अपनी मां सावित्री और ताई को डूबने से बचाया। जो उस समय नाव में सवार था जब नाव डूबने लगी तब भी बच्चे का साहस कम न हुआ। उसने न केवल अपने आप की जान बचाई बल्कि अपनी ताई और अपनी मां की जान बचाने में भी वह कामयाब रहा। बच्चे की चतुराई से कुछ देर तक पानी में रहे, तब तक वहां दूसरी नाव पहुंची, जिसमें ग्रामीण प्राणसिंह लोधी और शीतल जाटव थे और उन्होंने मदद की। इस प्रकार उस समय आठ लोगों की जान बच गई।

मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक एवं जिला प्रशासन के अधिकारी
घटना का पता चलते ही भोपाल में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी घटनास्थल राजावन मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लिया। घटना के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से बात की। वे चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते मौके पर मौजूद रहे। साथ ही मौके पर जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसपी अमनसिंह राठौड़, पिछोर एसडीएम शिवदयाल धाकड़, एसडीओपी प्रशांत शर्मा, अन्य प्रशासनिक बल एवं रेस्क्यू टीमें सर्च ऑपरेशन में लगे हुए थे। सभी सात शवों को बरामद कर लिया गया है।  

मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दु:ख
घटना के संबंध में पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा घटना की जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव को दी गई। जिस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सांत्वना एवं हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

सर्च ऑपरेशन में मिली सभी सात मृतकों की बॉडी
शिवपुरी के खनियाधाना में हुई घटना में रेस्क्यू ऑपरेशन में स्ष्ठक्रस्न की टीमें, माताटीला के मछुआरों की टीमें मैकेनाइज्ड बोट्स के साथ जुटी। आज एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। रेस्क्यू में सभी 7 लोगों को बॉडी मिल गई है। जिसमें शारदा पत्नी इमरत लोधी, लीला पत्नी रामनिवास लोधी उम्र 40 वर्ष, रामदेवी पत्नी भूरा लोधी उम्र 35 वर्ष और शिवा पुत्र भूरा लोधी उम्र 8 वर्ष, कान्हा पुत्र कप्तान लोधी उम्र 7वर्ष,  चाइना पुत्री लज्जाराम लोधी उम्र 14 वर्ष, कुमकुम पुत्री अनूप लोधी उम्र 15 वर्ष है।

No comments:

Post a Comment