जीडीसीए की क्रिकेट टीम में शिवपुरी के युवा कुशल सकलेचा का चयन हुआशिवपुरी। शिवपुरी के युवा क्रिकेटर कुशल सकलेचा का ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) टीम के लिए हुआ है। शिवपुरी के होनहार क्रिकेटर कुशल सकलेचा का ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) की अंडर-13 क्रिकेट टीम में हुआ है। शिवपुरी के रहने वाले कुशल सकलेचा बचपन से ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और भारतीय टीम के पेश बॉलर जसप्रीत बुमराह की स्टाईल में बॉलिंग करते हैं इसलिए उन्हें शिवपुरी का बुमराह भी कहा जाता है। कुशल सकलेचा के स्थानीय स्तर पर क्रिकेट में उनकी रुचि होने कारण उनके मां-बाप ने शुरू से ही उनको क्रिकेट खेल खिलाया।
शिवपुरी के सफल व्यवसायी निलेश सकलेचा और पूजा सकलेचा के पुत्र कुशल सकलेचा बचपन से ही क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी को देखते हुए उनके मां-बाप ने भी उन्हें क्रिकेट में ही प्रोत्साहित किया। इसी का परिणाम है कि जीडीसीए की अंडर-13 क्रिकेट टीम में उनका चयन हुआ है। कुशल सकलेचा शिवपुरी के समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक संगठनों में जु?े गोलू सकलेजा के भतीजे हैं। कुशल सकलेचा का चयन करीब 200 क्रिकेटरों के बीच हुआ है। पिछले दिनों ग्वालियर डिवीजन में ट्रायल हुई थी उसके बाद इनका अंदर-13 के लिए उनका हुआ है शिवपुरी में हर्ष का माहौल है और क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment