---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 7, 2025

बोर्ड परीक्षा : 12 वी के भूगोल सहित तीन विषय की परीक्षा में शामिल हुए 7 हजार 821 परीक्षार्थी


शिवपुरी।
बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में शुक्रवार को 12 वी के भूगोल सहित क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्डिकल्चर, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य विषय का प्रश्रपत्र आयोजित किया गया। इन विषयों में जिलेभर में नामांकित 8 हजार 114 परीक्षार्थियों में 7 हजार 821 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 293 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि पिछोर में 91, पोहरी में 64, शिवपुरी में 41, करैरा में 35, नरवर में 24, कोलारस में 23, बदरवास में 13 व खनियांधाना में 2 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। शुक्रवार को भी जिले के किसी केन्द्र पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।

डीईओ कोलारस तो डीपीसी पहुंचे शहर के केन्द्रों पर
शुक्रवार को भी विभागीय उडऩदस्तों की आकस्मिक छापामार कार्यवाही जारी रही। डीईओ समरसिंह राठौड़ ने कोलारस के उमावि खरई तेंदुआ के अलावा सीएमराइज कोलारस, मॉडल उमावि व कन्या उमावि केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां तैनात अमले की परीक्षा उपरांत बैठक भी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए तो वहीं डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने एपीसी अतरसिंह राजौरिया के साथ शहर के उत्कृष्ट उमावि क्र. 1, सरस्वती विद्यापीठ व कन्या उमावि आदर्श नगर परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया जबकि क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे ने अपनी टीम के साथ बदरवास क्षेत्र के उमावि रन्नौद, इंदार, खतौरा सहित बदरवास कस्बे के मॉडल उमावि, कन्या उमावि व लिटिल फ्लॉवर केन्द्र का निरीक्षण किया।

No comments:

Post a Comment