इंस्पायर अवार्ड योजना में बनाया कृषि में नवाचार का बहुउद्देश्यीय कृषि यंत्रशिवपुरी। शिवपुरी के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र के एक छात्र का मॉडल प्रस्ताव को इंस्पायर अवार्ड योजना 2024- 25 के चयनित कर पुरस्कृत किया गया है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड योजना 2024- 25 के अंतर्गत पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी शिवपुरी के कक्षा आठवीं के छात्र आर्यमन गुप्ता का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए किया गया है।
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा इस प्रतियोगिता में एक राज्य के रूप में भाग लिया जाता है। इसमें भोपाल संभाग के विद्यालयों में से 29 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। प्राचार्य श्रीमती पुनीता ज्योति ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत विज्ञान के क्षेत्र में अभिनव विचार से संबंधित मॉडल का चयन किया गया तथा चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा 10000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस धनराशि से चयनित विद्यार्थी अभिनव विचार पर मॉडल बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हैं। इंस्पायर अवार्ड हेतु आवश्यक मार्गदर्शन स्नातकोत्तर शिक्षक रसायन विज्ञान इरफान अहमद अंसारी ने किया।
No comments:
Post a Comment