शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.ओ.पी.अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में बीती रात्रि खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति रमपुरा तिराहा पर शराब की पेटियां रखकर मोटरसाईकल से कहीं बेचने के लिये खडे हैं, तब फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे, एक बाईक के पास खडे पाया जब पुलिस पास पहुंची तो वहां से भाग खड़ा हुआ, पुलिस ने मौके से आरोपी प्रमोद पुत्र नंदराम यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम पहाडपुर अछरौनी थाना खनियाधाना को पकड़ा जबकि उसका साथी कृष्णा यादव पुत्र जगतसिंह यादव निवासी ग्राम पहाडपुर अछरौनी भाग गया। आरोपी ने बताया कि दोनो लोग मिलकर अबैध शराब बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50-50 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन के भरे हुए शीलबंद पेटी मिले, जिसमें कुल 500 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन के रहे, कीमत 50 हजार की बाईक सहित मौके से बाईक एमपी 33 जेड सी 1337 को जब्त करते हुए आरोपी प्रमोद यादव के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि अरविन्द्र सिहं जाट, मय सउनि प्रकाश सिहं कौरव, सउनि कमलकिशोर सैंथिया, प्रआर.नरेन्द्र सिहं पाल, आर.अनूप कुमार, हेमसिहं, आर.बलराम शामिल रहे।कोलारस पुलिस द्वारा अबैध रूप हाथ भट्टी की बनी 100 ली.कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंव एसडीओपी अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में बीती रात्रि को इलाका गश्त के मुखबिर द्वारा सूचना पर से पावर हाउस के पास चकरा तिराहा से भवरा पुत्र ज्ञासी ढीमर उम्र 64 साल निवासी ग्राम हरीपुर थाना कोलारस के कब्जे से 50-50 ली की दो नीली केने मे अबैध रूप से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी हुई कुल 100 ली.मिली जिसकी कीमत करीब 10000 रू. को विधीवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना मे लिया गयाहै। इस कार्यवाही में उनि कलेस्तुस लकडा, प्रआर.विजय कटारे ,प्रआर. विपिन भदौरिया , आर. राहुल रावत ,सौरभ पचौरी ,आर. नाहर सिह ,आर.योगेश , की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment