---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 10, 2025

बोर्ड परीक्षा : 10 वी के गणित के प्रश्रपत्र में भौंती केन्द्र पर पकड़ा एक नकलची


22 हजार 431 ने 10वी के गणित तो एक परीक्षार्थी ने 12 वी के मनोविज्ञान विषय का प्रश्रपत्र किया हल

शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाएं समापन की ओर हैं। सोमवार को 10 वी के महत्वपूर्ण गणित विषय का प्रश्रपत्र 68 केन्द्रों पर आयोजित किया गया। विभाग और प्रशासनिक उडऩदस्तों की सक्रियता से नकलचियों पर नकेल कसी हुई है और नकल का दुस्साहस करने वाले बख्से नहीं जा रहे। जिले के माध्यमिक विद्यालय भौंती केन्द्र पर गणित के प्रश्रपत्र के दौरान बीईओ विनोद गुप्ता की टीम निरीक्षण करने पहुंची।

इसी दौरान कक्ष में तैनात अमले व बीईओ की सतर्कता से अनुक्रमांक 151642433 पर दर्ज परीक्षार्थी को नकल सामग्री सहित नकल करते दबोच लिया गया और उक्त परीक्षार्थी के विरूद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत पर्यवेक्षक द्वारा नकल प्रकरण दर्ज कराया गया। अब तक संपन्न हुईं बोर्ड परीक्षाओं के दौरान यह दूसरा नकल प्रकरण दर्ज हुआ है। इससे पूर्व 10 वी के अंग्रेजी विषय के प्रश्रपत्र के दौरान कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव द्वारा सीएमराइज कोलारस केन्द्र पर एक परीक्षार्थी छात्रा को नकल सामग्री सहित पकड़ा गया था और उसके विरूद्ध नकल प्रकरण दर्ज हुआ था। सोमवार को जिले के 68 केन्द्रों पर 10 वी के नामांकित 23367 परीक्षार्थियों में से 22431 परीक्षा में शामिल हुए, वहीं 12 वी के मनोविज्ञान विषय का प्रश्रपत्र भी शिवपुरी शहर के एक केन्द्र पर आयोजित हुआ जिसमें नामांकित एकमात्र परीक्षार्थी शामिल हुआ।

डीईओ नरवर तो डीपीसी पहुंचे दूरस्थ बामौरकलां
इधर विभागीय अधिकारियों के उडऩदस्ते चक्रीय क्रम में लगातार केन्द्रों पर आकस्मिक दस्तक दे रहे हैं। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौड़ सोमवार को नरवर के कन्या उमावि व सिकन्दरपुर केन्द्र पर पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने नरवर करैरा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में शामिल उमावि करही व  आदर्श जीवन महाविद्यालय अमोलपठा, केन्द्र पर भी दस्तक दी। इधर डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार जिले के सबसे दूरस्थ परीक्षा केन्द्रों में सुमार मावि बामौरकलां व उमावि बामौरकलां केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे।

पोहरी में सबसे ज्यादा 215 गैरहाजिर
गणित विषय की परीक्षा के दौरान जिलेभर में कुल 936 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि पोहरी में 215 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे जबकि पिछोर में 190, शिवपुरी में 147, करैरा में 117, कोलारस में 88, नरवर में 79, बदरवास में 52 व खनियांधाना में 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले के 8 परीक्षा केन्द्रों पर विशेष प्रेक्षक भी तैनात रहे। अब 10 वी का अगला प्रश्रपत्र 13 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय का आयोजित होगा।

No comments:

Post a Comment