---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 5, 2025

प्रथम इंटर कॉलेज टेनिस बॉल टी 10 प्रतियोगिता का आयोजन, 5 कॉलेजों की टीम के बीच हो रहा है मुकाबला


लीग पद्वति पर आज खेले जाऐंगें मैच, 5 कॉलेजों की टीम के बीच हो रहा है मुकाबला

शिवपुरी-खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 01 मार्च से प्रथम इंटर कॉलेज टेनिस बॉल टी 10 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जिले के 5 कॉलेज आईटीआई कॉलेज, पीजी कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज सतनबाड़ा, मेडिकल कॉलेज पॉलीटेक्निक कॉलेज के खिलाडिय़ो द्वारा सहभागिता की जा रही है।

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी डॉक्टर के के खरे ने बताया कि आईटीआई कॉलेज और पीजी कॉलेज के मध्य मैच खेला गया जिसमे पीजी कॉलेज 09 विकेट से जीता। अगला मैच आईटीआई कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमे इंजीनियरिंग कॉलेज 08 रन से जीता। अगला मैच इंजीनियरिंग कॉलेज और पी जी कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें पी जी कॉलेज 05 विकेट से जीता। अगला मैच पॉलीटेक्निक और मेडिकल कॉलेज का मध्य खेला गया जिसमे मेडिकल कॉलेज ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल की। तीसरे दिन का पहला मैच मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमे मेडिकल कॉलेज ने आखिरी ओवर में 01 विकेट से जीत हासिल की। चौथे दिन पी जी कॉलेज और पॉलिटेक्निक के मध्य खेला गया जिसमे पी जी कॉलेज 36 रन से जीता। पांचवे दिन का पहला मैच आईटीआई और पॉलीटेक्निक के मध्य खेला गया जिसमे आईटीआई कॉलेज 40 रन से जीता, अगले दिन का पहला मैच इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलीटेक्निक के मध्य खेला गया जिसमें इंजीरियरिंग कॉलेज 06 रन से जीता।

आज से लीग पद्वति पर खेले जाऐंगें मैच
लीग पद्धती पर आधारित इस प्रतियोगिता का निर्णायक मैच आज 06 मार्च को दिन में 3 बजे से खेला जायेगा, जो टीमें अंक तालिका में प्रथम और द्वितीय रहेंगी, वह कल आमने-सामने रहेगी। इस प्रतियोगिता मे मुख्य भुमिका कमल सिंह बाथम यूथ कोडिनेटर, सुजीत करोसिया, कपिल यादव, आशीष गौड़ द्वारा निभाई जा रही है। इस प्रतियोगिता के उपरान्त ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment