---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 20, 2025

स्वाथ्य विभाग के निरोगी काया अभियान में लापरवाही बरतने पर 07 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 4 आशा कार्यकर्ताओ पर कार्यवाही


सीएमएचओ शिवपुरी ने की 1 एएनएम सस्पेंड, 4 आशा कार्यकर्ता निष्क्रिय घोषित व 6 सीएचओ पर कार्यवाही

शिवपुरी-स्वास्थ्य विभाग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम निरोगी काया अभियान में लापरवाही बरतने वाले 07 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 4 आशा कार्यकर्ताओ पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा कडी कार्यवाही करते हुए जहां एक एएनएम सस्पेंड कर दिया, वहीं चार आशा कार्यकर्ता निष्क्रिय घोषित करने के साथ एक सीएचओ को सेवा समाप्ति की अनुशांसा सहित एमडी एनएचएम को रिलीव कर दिया तथा 5 सीएचओ को कारण बताओ सूचना पत्र थमा दिए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सेवाएं को चाक चौबंद बनाने के लिए उन्होंने दिनांक 19 मार्च 2024 खनियाधांना विकासखंड के ग्राम मुहारी व रेडडी का भ्रमण किया जिसमें आशा कार्यकर्ता श्रीमती किरण लोधी, श्रीमती पूजा लोधी ग्राम मुहारी व श्रीमती पिस्ता लोधी, श्रीमती सियावती लोधी ग्राम रेडडी अनुपस्थित मिली व इनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम निरोगी काया अभियान के अंतर्गत भी रूची पूर्व कार्य नही किया जा रहा है। इस कारण चारों आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवाही की गई  तथा सीएचओ वर्षा कुशवाह उप स्वास्थ्य केन्द्र मुहारी एवं कीर्ति लोधी उप स्वास्थ्य केन्द्र रेडडी को भी निरोगी काया अभियान में 2-3 रोगियों का ही परीक्षण करने पर कारण बताओ सूचना पत्र थमाया गया।

लापरवाहों पर गिरी गाज
इसी प्रकार जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 18 मार्च को पोहरी विकासखंड के ग्राम बूडदा व टोरिया का भ्रमण किया गया। इसी दिन बदरवास वीपीएम सुश्री सुमन बडोले द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र अम्हारा का निरीक्षण किया गया जिसमें अनुपस्थित मिलने तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर सीएचओ लोकेश यादव उप स्वास्थ्य केन्द्र बूडदा, विखं पोहरी, धर्मेन्द्र परिहार उपस्वास्थ्य केन्द्र टोरिया खलासा विखं पोहरी तथा शुभम परिहार उप स्वास्थ्य केन्द्र अम्हारा विख बदरवास को मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल की ओर कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा अटलपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ सीएचओ उदय धाकड़ को कार्य में लापरवाही बरतने पर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल की ओर बर्खास्त किए जाने की अनुशंसा के साथ कार्यमुक्त कर दिया, क्योंकि सीएचओ उदय धाकड को पूर्व में कार्य में सुधार की चेतवानी पत्र जारीकिए जा चुके थे परन्तु कार्य में सुधार उनके द्वारा नही किया गया।

टीकाकरण सत्र निरीक्षण में अनुपस्थित एएनएम पर कार्यवाही
इसीक्रम में 19 मार्च 2025 को पोहरी के बीसीएम शेरसिंह रावत द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र नदोरा विख पोहरी के ग्राम मालर्ववैय में विशेष टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया गया जिसमें एएनएम श्रीमती उषा विश्वकर्मा अनुपस्थित मिली। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा निरोगी काया अभियान में भी रूची पूर्वक कार्य नही किया जा रहा है। जिस पर उषा विश्वकर्मा को निलंबित कर मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment