---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 17, 2025

कोलारस पुलिस द्वारा तंत्र मंत्र झाडाफूकी कर 06 माह के बच्चे को चोट पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन बीती 13.03.2025 को फरियादी की रिपोर्ट पर से 06 माह के बच्चे मंयक धाकड को तंत्र मंत्र झाड़ा-फूकी कर बच्चे को आग के ऊपर उल्टा टांगने से बच्चा आग से झुलस गया जिसमें दोनो आंखे अत्यधिक धुंआ चला जाने से आंखो में क्षति पंहुची थी। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 71/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। इस दौरान ईलाका भ्रमण मुखबिर की सूचना पर से पडोरा चौराहे से एक व्यक्ति खड़ा दिखा जो रघुवीर पुत्र स्वी. तोरन सिंह धाकड निवासी ग्राम रामनगर थाना कोलारस जिला शिवपुरी निकला, जिसको गिरफ्तार कर पेश किया गया जिसे जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, उनि.सौरभ तोमर, प्र.आर. दिलीप सिंह राजावत, प्र.आर. सुभाष यादव, आर. नाहरसिंह, आर. योगेश मांझी की विशेष भूमिका रही।

थाना सतनवाङा पुलिस फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड द्वारा स्थाई वारंटियो की धरकपड हेतु अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मे उनि. सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाङा को जरिये मुखविर सूचना मिली कि थाना सतनवाङा का स्थाई वारण्टी नबाब सिंह पुत्र मदन सिंह यादव निवासी ग्राम कांकर थाना सतनवाडा हाल निवासी अमरखोहा जमुनिया थाना सिरसौद जिला शिवपुरी को मुखबिर की सूचना पर से उसके घर अमरखोहा जमुनिया से समक्ष पंचान माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक- 212/2018 का स्थाई वारण्टी 01 साल से फरार चल रहा था जिसे सोमवार 17 मार्च को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. सुनील सिंह राजपूत, सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र. आर. निरंजन सिंह गुर्जर, आर. रामनिवास गुर्जर, आर. राहुल बघेल, आर. शिवराज धाकड का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment