---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 30, 2025

शिवपुरी सर्किल जेल में 05 कुण्डीय यज्ञ के साथ बंदियों ने मनाया भारतीय नव वर्ष, वर्ष प्रतिपदा एवं गुडी पडवा उत्सव


शिवपुरी-
सर्किल जेल शिवपुरी में आज शांतिकुंज हरिद्वार की स्थानीय इकाई के समन्वयक डॉ. पी. के. खरे, शंभूदयालजी पाठक, उमेश पाठकजी, सुरेश शास्त्री के नेतृत्व में जेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा बंदियों ने सामूहिक रूप से 05 कुण्डीय गायत्री यज्ञ आयोजित कर वर्ष प्रतिपदा, नव वर्ष तथा गुडी पडवा का पर्व बड़े उत्सव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान दंडित बंदी, विचाराधीन बंदी तथा जेल अधीक्षक, उप अधीक्षक, जेल शिक्षक तथा अन्य जेल कर्मियों ने बैठकर सुरेश शास्त्री के पुरोहित्य में वेद मंत्रों के साथ गायत्री यज्ञ किया गया। इस अवसर पर बंदियों ने भारतीय नव वर्ष गुडी पडवा एवं चैत्र नव रात्रि महत्व के प्रति ज्ञानवर्धन कर अपने तथा अपने अंदर की बुराई को छोडकर जीवन को सदकर्मों के माध्यम से जन कल्याण कार्य के प्रति समर्पित करने का प्रण लिया तथा जेल में रहते हुये ऐसे सद्कार्यो, स्वाध्याय, मंत्र लेखन, ध्यान पूजा, योग के माध्यम से जान अर्जन करने के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। यज्ञ पूर्णाहुति उपरांत डॉ.पी.के.खरे द्वारा जेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा जेल अधीक्षक रमेशचंद्र आर्य ने गायत्री परिवार से पधारे हुये सभी वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment