---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 3, 2025

पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान 'सेफ क्लिकÓ के तहत किए जा रहे कार्यक्रम आयोजित


वित्तीय धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों से बचाव हेतु किया जा रहा जागरूक

शिवपुरी-पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश द्वारा समाज में साइबर अपराधों की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से साइबर सुरक्षा जन जागरूकता अभियान सेफ क्लिक 11 फरवरी तक चलाया जा रहा है उक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व्दारा जिले के समस्त अनुभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में वृहद स्तर पर स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थान आदि में आमजन को साइबर सुरक्षा संबंधी जागरूक कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी, थाना प्रभारी सतनवाडा एंव साइबर टीम व्दारा सतनबाड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज में, एसडीओपी पिछोर व्दारा ई-3 पब्लिक स्कूल भौंती में, एसडीओपी करैरा व्दारा क्रिकेट ग्राउन्ड मगरौनी में, एसडीओपी कोलारस व्दारा विकाश मेरिज गर्डन में, अनुभाग पोहरी व्दारा ग्राम बछौरा में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं एंव आमजन को साइबर फ्रॉड/अपराधों के प्रति जागरूक किया। पुलिस द्वारा आमजन को साइबर धोखाधड़ी, हैकिंग और अन्य ऑनलाइन गेमिंग खतरों, से अवगत कराया साथ ही बताया की कैसे साइबर अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और लोग इनके शिकार होते जा रहे हैं, उन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जैसे की मजबूत पासवर्ड बनाना, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करना, व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन सजा न करना आदि शामिल है। यहां वर्तमान में सामने आ रहे नए फ्रॉड़ों जैसे डिजिटल अरेस्ट आदि को भी विस्तार से समझाया, साथ ही यदि किसी व्यक्ति के साथ सायबर अपराध हो जाए तो घबराए नहीं बल्कि नेशनल सायबर हेल्पलाईन 1930 पर कॉल कर शिकायत करें।

No comments:

Post a Comment