भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा टोडरमल पेट्रोल पंप पर लगा रक्तदान शिविर, 66 यूनिट हुआ रक्तदानशिवपुरी- जिला चिकित्सालय और मेडीकल कॉलेज में रक्त की उपलब्धता को लेकर समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा रविवार को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों ने आगे आकर भाग लिया और 66 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। संस्था के द्वारा शिविर का आयोजन टोडरमल पेट्रोल पंप, माधव चौंक में किया गया। रक्तदान करने वाले लोगों को पहले स्वास्थ्य जांच के लिए कहा गया और फिर उन्हें रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को रक्तदान के बाद पोषण और आराम के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। उन्हें रक्तदान के लिए प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा।
इस दौरान संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी अध्यक्ष एड शैलेंद्र समाधिया ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और यह जीवन बचाने में मदद करता है, हमें गर्व है कि संस्था भाविप ने जिला चिकित्सालय एवं मेडीकल कॉलेज में रक्त की उपलब्धता को सुनिश्चिख्त करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया और शिविर में स्वेच्छा से लोगों ने आगे आकर रक्तदान शिविर में भाग लिया। संस्था सचिव पुनीत जैन ने बताया कि संस्था के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना था। भारत विकास परिषद ने इस शिविर के माध्यम से समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया है।
इस रक्तदान शिविर के संयोजक उमेश मित्तल और शाखा सचिव पुनीत जैन, कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल और परिषद् के सदस्यो ने स्वयं के साथ दूसरों को प्रोत्साहित कर रेकॉर्ड तोड़ 66 यूनिट रक्तदान करने में सहयोग किया। साथ ही टोडरमल पेट्रोल पंप पर आए ग्राहकों ने भी इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया। इसके साथ ही संस्था की राशि मित्तल ने अपने जन्मदिन पर 18 साल पूर्ण होने पर पहली बार रक्तदान दिया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से विपिन शर्मा, डॉ राजेन्द्र गुप्ता, पवन जैन, वीरेन्द्र शर्मा, संजीव जैन, विजय अरोड़ा, सतीश शर्मा, हेमन्त ओझा, तरुण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शैलेंद्र मित्तल, बृजेश शर्मा, दीपक मित्तल, संजीव गुप्ता, आशीष सेठ, अंकुर चतुर्वेदी, सतीश निगम, मनीष हरियाणी, मनीष जैन एवं परिषद् ने अन्य सभी पारिवारिक सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम समापन पर सभी रक्तदाताओं और शिविर संयोजक सहित संस्था सदस्यों की सहभागिता के प्रति संस्था सचिव पुनीत जैन के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment