---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 2, 2025

रेलवे नई रंगत ला रहा है यात्रियों के जीवन में : धैर्यवर्धन


शिवपुरी।
भाजपा मध्यप्रदेश के पूर्व प्रवक्ता एवं पश्चिम मध्य रेलवे की जोनल कमेटी के सदस्य रह चुके वरिष्ठ नेता  धैर्यवर्धन ने रेल बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि  2.52 लाख करोड़ रुपए रेलवे को आवंटित किए हैं जो रेल यात्रा को और सुगम तथा सुरक्षित बनाएगा ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन ने रेल बजट पर दी प्रतिक्रिया में कहा कि इस वर्ष भारतीय रेलवे  दो सौ वंदे भारत, सौ अमृत भारत , पचास नमो भारत एवं सत्रह हजार पांच सौ नए सामान्य कोच बनाएगा। धैर्यवर्धन ने कहा कि देश वासियों को असुविधा से बचाने के लिए एक हजार नए फ्लाई ओवर्स बनाए जाएंगे। रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं दुर्घटना रोकने के लिए 45 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। रेलवे अब बड़ी तादाद में दुर्घटना रोकने वाले उपकरण कवच का अपग्रेड वर्जन लगाएगा। भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने बताया कि बत्तीस हजार दो सौ पच्चीस करोड़ रुपयों से नई लाइन बिछाई जाएंगी एवं लगभग  बत्तीस हजार करोड़ रुपए से लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा। रेल मंत्रालय का मानना है कि माल भाड़ा परिवहन में भारतीय रेल इस वर्ष चीन को भी पीछे छोड़ देगा। इन्हीं उच्च स्तरीय प्रयासों से भारतीय रेल विभाग यात्रियों के जीवन में रंगत लाकर उनका सफर और सुरक्षित तथा और आनंदमय बनाने के लिए कटिबद्ध है।

No comments:

Post a Comment