बीना से आए अखाड़ा दल ने किया प्रदर्शन रहा आकर्षण का केन्द्र, 5 से 12 फरवरी तक है भव्य आयोजनशिवपुरी-जिले के करैरा क्षेत्र में स्थित घोसीपुरा ग्वाल टोली उपजेल के पास करैरा में आयोजित 5 से 12 फरवरी के लिए धार्मिक आयोजन को लेकर भव्य कलश यात्रा गत दिवस निकाली गई। इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से बीना शहर से आए अखाड़े दल के प्रदर्शन ने आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया और यह पूरा आयोजन यहां आकर्षण का केन्द्र रहा। इस अखाड़े का नेतृत्व बीना से आए श्री रामप्रसाद ग्वाल ने किया जिसमें करीब दर्जन भर युवाओं के दल ने अपनी रोचक प्रस्तुति पूरे कलश यात्रा मार्ग में प्रदान की। इस भव्य आयोजन में झांसी हंसारी ग्वालटोली, शिवपुरी सहित दूृर-दराज की छावनियों से समाज बन्धुओं ने सहभागिता प्रदान की और धर्मलाभ प्राप्त किया।
इसके साथ ही कलश यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्रीमती शीला-मान सिंह यादव(ग्वाल), श्रीमती वर्षा-दिनेश हिन्नवार, श्रीमती भावना-संदीप हिन्नवार, श्रीमती उमा-महेन्द्र हिन्नवार(काकाजी), श्रीमती सफलता-अनिल हिन्नवार, श्रीमती मीना-भूपेन्द्र हिन्नवार, श्रीमती गीता-कमल, श्रीमती सरोज-सुरेश, श्रीमती ममता-कैलाश फौजी, श्रीमती भावना-संजय, श्रीमती विनीता-राजकुमार व श्रीमती राधिका-हरीकृष्ण के द्वारा अपने पूर्वजों स्व.श्रीमती सानाबाई-स्व.श्री गनपत सिंह हिन्नवार एवं भाई स्व.श्री मुंशीराम हिन्नवार की पुण्य स्मृति में यह सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करैरा ग्वालटोली निज निवास पर किया गया है। जहां कार्यक्रम के सफल आयोजन में घोसीपुरा ग्वालटोली करैरा के राजेन्द्र, बल्देवप्रसाद, दयाराम, रामसिंह, गोपी, गोपाल, ठाकुरदास, रामदयाल, भगवानसिंह, परमाल सिंह, अशोक हिन्नवार एवं समस्त समाजजन शामिल है।
No comments:
Post a Comment