शिवपुरी- शहर के तीन वार्डों 33,34 और 35 के बीचों बीच स्थित एक नाली इन दिनों रहवासियों के लिए खासी परेशानी का सबब बनी हुई है। यहां जल निकासी तो है लेकिन साफ-सफाई ना होने के कारण हालातों में कोई सुधार नहीं और गंदगी के बीच लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां समीप स्थित किराना दुकान व्यवसाई हरीश यादव ने बताया कि कई बार नगर पालिका और स्थानीय पार्षदों से संबंधित नाली के जल निकासी को लेकर शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया और हालात यह कि यहां प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही इस मार्ग से होती है, स्थानीय शीतला माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इस गंदगीयुक्त माहौल से होकर गुजरना पड़ता है जिससे लोगों की धार्मिक भावनाऐं भी आहत होती है। हरीश बताते है कि यह नाली यहां तीन वार्डों के बीच का हिस्सा है एक ओर जहां वार्ड क्रं.33,34 और 35 है तो इन तीनों वार्डों के आपसी सामंजस्य के ना होने के कारण भी नाली के हालात बदहाल बने हुए है। नाली के जल भराव के चलते कई लोग बीमार हो रहे है और नगर पालिका प्रशासन से इस ओर कार्यवाही की मांग भी कर चुके है।
शिवपुरी- शहर के तीन वार्डों 33,34 और 35 के बीचों बीच स्थित एक नाली इन दिनों रहवासियों के लिए खासी परेशानी का सबब बनी हुई है। यहां जल निकासी तो है लेकिन साफ-सफाई ना होने के कारण हालातों में कोई सुधार नहीं और गंदगी के बीच लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां समीप स्थित किराना दुकान व्यवसाई हरीश यादव ने बताया कि कई बार नगर पालिका और स्थानीय पार्षदों से संबंधित नाली के जल निकासी को लेकर शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया और हालात यह कि यहां प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही इस मार्ग से होती है, स्थानीय शीतला माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इस गंदगीयुक्त माहौल से होकर गुजरना पड़ता है जिससे लोगों की धार्मिक भावनाऐं भी आहत होती है। हरीश बताते है कि यह नाली यहां तीन वार्डों के बीच का हिस्सा है एक ओर जहां वार्ड क्रं.33,34 और 35 है तो इन तीनों वार्डों के आपसी सामंजस्य के ना होने के कारण भी नाली के हालात बदहाल बने हुए है। नाली के जल भराव के चलते कई लोग बीमार हो रहे है और नगर पालिका प्रशासन से इस ओर कार्यवाही की मांग भी कर चुके है।
No comments:
Post a Comment