---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 3, 2025

विश्व गीता प्रतिष्ठानम् ने मनाया बसंत उत्सव


शिवपुरी-
विश्व गीता प्रतिष्ठानम् उज्जयिनी के तत्वाधान में संचालित गीता स्वाध्याय मंडल शिवपुरी द्वारा बसंत उत्सव एवं सरस्वती जयंती समारोह सोमवार को महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल स्टेडियम रोड जवाहर कॉलोनी में उत्साहपूर्वक मनाया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन वक्ताऔ का परिचय के साथ स्वागत तदोपरांत छात्रा जोया सिद्दीकी द्वारा सरस्वती वंदना गाई गई। छात्रा हर्षिता एवं पूर्णिमा त्यागी द्वारा सरस्वती गीत पर नृत्य का अभिनय किया गया।

श्रीमती रक्षा पुरोहित द्वारा भी मां सरस्वती की वंदना गायन हुआ। संचालन-स्वागत एवं प्रस्तावना पं.विष्णु प्रसाद शर्मा, केंद्रीय उत्सव प्रमुख द्वारा विश्व गीता प्रतिष्ठानों का परिचय देते हुए स्वाध्याय मंडल द्वारा घर-घर गीता का प्रचार हो सदाचार और सद्विचार हो बताया गया और बताया कि महाकवि कालिदास ने ऋतु संहार नमक काव्य में इसे सर्वप्रिये चारूतर बसंते कहकर अलंकृत किया। गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने ऋतुनां कुसुमाकरा अर्थात मैं ऋतुओं में बसंत हूं, यह कहकर बसंत को अपना स्वरूप बताया। वक्ताओं में सुरेश शर्मा, दिवाकर चितले एवं डॉ, ओम प्रकाश निखार द्वारा सरस्वती को ज्ञान कला और संगीत की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के आराधना और प्रकृति की उत्सव का पावन पर्व बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ माघ शुक्ल पंचमी जहां एक और ऋतुराज बसंत के आगमन का सूचक है, वहीं दूसरी ओर संगीत विद्या की देवी वीणावादिनी मां सरस्वती के अवतरण का दिन भी है बसंत पंचमी के पर्व से ही बसंत ऋतु का आगमन होता है तथा सबको प्राण वायु से स्पर्श करती है। 

सुनील भार्गव एवं सुश्री सीमा ओझा द्वारा बसंत पर संगीत में गीत गाए गए। संस्था प्राचार्य एवं संचालक जितेंद्र गुप्ता द्वारा आभार एवं आरती की गई। कार्यक्रम जिला संयोजक ओपी.शिवहरे, जिला सप्तोत्सब प्रमुख सुरेंद्र शर्मा, मंडल स्वाध्याय प्रधान सुनील भार्गव, महिला मंडल संयोजक श्रीमती शशि भार्गव, रामकिशोर शिवहरे, आरडी  झा, महेश ओझा, ओम प्रकाश शर्मा, राधे श्याम ओझा, मांगीलाल ओझा एवं श्रीमती तिवारी उपस्थित रही। कार्यक्रम समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया।

No comments:

Post a Comment