---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 5, 2025

मानव अधिकार प्रोटेक्शन ऑफ़ इंडिया संगठन का शिवपुरी जिला इकाई का पुनर्गठन कार्यकारिणी ने जिला प्रशासन से की भेंट


शिवपुरी
- मानव अधिकारों के प्रति सजग एवं न्यायोचित सहयोग करने और मानव हितों की रक्षा के लिए ही मानव अधिकार प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया मप्र का गठन किया गया है जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र झा, प्रांतीय सदस्य  एवं संभागीय प्रभारी दिनेश कुमार गौड़ एवं प्रांतीय सदस्य  एवं जिला प्रभारी मधुर श्रीवास्तव के द्वारा अंचल शिवपुरी जिले में मानव अधिकार प्रोटेक्शन  की शिवपुरी  जिला इकाई पुनर्गठित की गई एवं प्रान्तध्यक्ष के निर्देशानुसार संगठन के स्थापन,उद्देश्य, और समाज हित में किये जाने वाले जनहित कार्यों संबंधी जानकारी शिवपुरी प्रशासन को देने हेतु जिलाधीश महोदय, पुलिस अधीक्षक,अनुविभागीय अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी एवं नगरपालिका अध्यक्षा से आज  प्रांतीय सदस्य एवं जिला प्रभारी मधुर श्रीवास्तव ,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन , जिला  अध्यक्ष आशीष सक्सेना एवं कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, वारिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती शिल्पा अष्ठाना सहित वरिष्ठ अरविंद श्रीवास्तव, सुनील शर्मा मुकुल श्रीवास, शिवानी भटनागर, पूजा यादव,पवित्रा यादव, मितुषा सेन आदि संगठन के सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने कलेक्टर,एस. पी से भेंट की जिला प्रभारी मधुर श्रीवास्तव जी ने संगठन की आगामी कार्य योजना एवं मानव हित संरक्षण हेतु अपने संकल्प को संक्षेप में बताया, 

इस पर जिला कलेक्टर महोदय ने प्रतिक्रिया के रूप में जिम्मेदारी  देते हुए कहा कि आप सभी पदाधिकारी अपनी अपनी रुचि के अनुसार कार्य एक पेपर पर दीजिए जिससे प्रशासन से उन क्षेत्रों में। आपको सहयोग करेगा और आपसे सहयोग प्राप्त करेगा ।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय , एसडीएम  उमेश  जी और नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री  शर्म जी द्वारा कई सुझाव  मिले यहां  तक कि एसडीएम साहब ने आदिवासी और उनके बच्चों को शिक्षा  संबंधी जागरूक अभियान चलाने  की बात की जिससे  आदिवासी समाज को भी शिक्षित किया जा सके और इस तरह से सभी  प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मानव अधिकार प्रोटेक्शन ऑफ़ इंडिया संगठन को पूरी तरह से मार्गदर्शन और  उचित सहयोग देते रहेंगे यदि संगठन निष्पक्ष, निःस्वार्थ, भ्रष्टाचार मुक्त भाव से कार्य करेंगे 

इस पर  जिला प्रभारी मधुर श्रीवास्तव ने प्रांतीय निर्देशों के परिपालन में S. D. M. को कहा की संगठन पूरी तरह निष्पक्षता भ्रष्टाचार रहित भाव से जी हित कार्य करने को प्रतिबद्ध है और यदि कोई सदस्य कहीं दुराचार में संलिप्त पाया जाता है और सिद्ध हुआ तो पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराने में संकोच नहीं करेगा यह सुन कर अनुविभागीय अधिकारी ने संगठन की ह्रदय से प्रशंसा की और उज्ज्वलता की कामना की संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने  अवगत भी कराया कि हर पीड़ित मानव की सेवा हो अथवा उसके मौलिक अधिकारों के संरक्षण को लेकर किए जाने वाले कार्य में अब मानव अधिकार प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया मप्र की शिवपुरी जिला इकाई बढ़-चढ़कर योगदान देगी जिससे हर एक व्यक्ति उसके मौलिक अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक हो । 

इसके साथ ही समय-समय पर संस्थाओं और पीड़ितों की समस्याओं का अध्ययन और निराकरण जैसे कार्यक्रम आयोजित कर संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति सदैव करता रहेगा | सभी पदाधिकारियों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों  के प्रति आभार प्रकट किया है और विश्वास दिलाया कि वह दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे और महिला हो अथवा पुरूष हर एक  को उसके अधिकारों के प्रति सजग व जागरूक किए जाने में संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

No comments:

Post a Comment