Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 4, 2025

बड़ी-बूटी परिवार के समाजसेवी राजकुमार का हृदयघात से निधन, अंचल में शोक की लहर


शिवपुरी-
24वें तीर्थंकर भगवान महावीर को अदर्श मानने वाले और जड़ी-बूटी के रूप में प्रसिद्ध कारोबारी व समाजसेवी राजकुमार जैन का हृदयघात से शनिवार को निधन हो गया। स्व.राजकुमार जैन के निधन की खबर से समस्त जैन समाज सहित अंचल शिवपुरी मुख्यालय पर शोक की लहर छा गई। सर्वहारा वर्ग के लिए भलाई और धर्म-कर्म के क्षेत्र सहित जैन समाज के लिए सदैव समर्पित रहने वाले स्व.राजकुमार जैन कुशल परिवार संरक्षक और मार्गदर्शक के साथ-साथ हरेक व्यक्ति के लिए सेवाभावी समाजसेवक के रूप में पहचाने जाते थे। स्व.राजकुमार जैन ने अंचल शिवपुरी में जड़ी-बूटी के कारोबार के माध्यम से हजारों लेागों के लिए रोजगार का साधन उपलब्ध कराया और अपने परिवार को भी जड़ी-बूटी के कारोबार से जोड़़े रहे। आज उनके निधन से समस्त जैन समाज में शोक की लहर व्याप्त है और स्व.राजकुमार के पुत्र अमित जैन (टिंकल)सहित शोकाकुल जड़ी-बूटी परिवार को हरेक व्यक्ति शोक की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के लिए अपनी शोक संवेदनाऐं व्यक्त कर रहा है।

No comments:

Post a Comment