Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 6, 2025

भामाशाह स्व.राजकुमार जैन के निधन पर अस्थि संचय एवं देवदर्शन-श्रद्धांजलि सभा आज



शिवपुरी-
शहर के ख्यातिनाम भामशाह के नाम से प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. श्री राजकुमार जैन (श्री महावीर जड़ीबूटी आयुर्वेद भवन)के निधन उपरांत अस्थि संचय एवं देवदर्शन श्रद्धांजलि सभा का आयेाजन आज 7 जनवरी मंगलवार को किया गया है। यहां प्रात: 8 बजे मुक्तिधाम झांसी रोड़ पर अस्थि संचय होगा तत्पश्चात दोप.2 बजे शहर के गांधी पार्क मैदान में मटका पार्क के सामने से प्रवेश द्वार के पश्चात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। दिवंगत राजकुमार जैन के निधन पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, जैन समाज, नगरवासी शामिल रहे जिन्होंने स्व.राजकुमार जैन की अंतिम यात्रा में शामिल होकर शोक संतृप्त परिवार को दु:ख की इस घड़ी में धैर्यधारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिजन के प्रति शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत राजकुमार जैन के भाई महेन्द्र जैन एवं प्रमोद जैन व पुत्रगण अमित जैन (टिंकल), अभिषेक जैन सांत्वना दी। 

जैन समाज में समाज शिरोमणि, समाज रत्न एवं व्यापारिक क्षेत्र में भामाशाह के नाम से प्रसिद्ध रहे स्व.राजकुमार जैन ने अपने जीवन में हमेशा दूसरों को दु:ख दर्दो को दूर करने का हर संभव प्रयास किया, जड़ी-बूटी के परिवार से जहां हजारों परिवारों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए तो वहीं जैन समाज के लिए वह सदैव तत्पर रहे और अपने सेवा कार्यों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई। आज स्व.राजकुमार जैन के पदचिह्नों पर चलकर उनके पुत्रगण अमित जैन (टिंकल)व अभिषेक जैन के द्वारा पिता की विरासत को संभाला और आज वह श्रीमहावीर जड़ी बूटी आयुर्वेद के नाम से अपने कारोबार का संचालन कर रहे है। दिवंगत राजकुमार जैन के देहावसान की जानकारी लगते ही समस्त जैन समाज सहित अंचल शिवपुरी के नागरिक शोकाकुल है और शोक संतृप्त परिवार के साथ दु:ख की इस घड़ी में साथ खड़े होकर शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाऐं जता रहे है।

No comments:

Post a Comment