पहले ही दिन आकर्षक छूट का ग्राहकों ने लिया लाभ, 60 प्रतिशत से लेकर अन्य ऑफर रहे लुभावनेशिवपुरी- शहर में भैया-भैया परिवार के एक और नवीन प्रतिष्ठान ब्राण्डेड कपड़ों से सुसज्जित क्लब फॅाक्स का स्थानीय एबी रोड़ नवग्रह मंदिर के आगे कलारबाग मोड़ पर स्थापित नवीन शोरूम का कन्या पूजन एवं संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ शुभारंभ हुआ। इस दौरान शुभारंभ के अवसर पर आकर्षक छूट का ग्राहकों ने लाभ लिया और 60 प्रतिशत से लेकर अन्य आकर्षक ऑफर लुभावने रहे जिसका फायदा सीधा कंपनी से उपभोक्ताओं को मिला। भैया-भैया परिवार के क्लब फॉक्स शोरूम प्रबंधक देवेन्द्र शर्मा लल्लू के द्वारा भैया-भैया परिवार का यह नवीन तीसरा प्रतिष्ठान कमलागंज के आगे स्थापित किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी बन्धु व अन्य मीडिया बन्धु पहुंचे।
इस अवसर पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ यहां पूजा-अर्चना उपरांत सभी के लिए प्रसादी का वितरण किया गया साथ ही कन्या पूजन के साथ विधिवत क्लब फॉक्स शोरूम प्रारंभ हुआ। ब्राण्डेड कपड़ों में आकर्षक रेंज के साथ कपड़ों की खरीदारी के लिए ग्राहकों को भी आकर्षक उपहार शुभारंभ अवसर पर प्रदान किया गया जिसमें कई उपभोक्ताओं को 2 के साथ 6 फ्री का ऑफर दिया गया इसके अलावा अलग से खरीदारी पर 60 प्रतिशत से अधिक के ऑफर भी प्राप्त हुए। ब्राण्डेड कपड़ों से सुसज्जित क्लब फॉक्स के शोरूम संचालक देवेन्द्र शर्मा लल्लू भैया-भैया के साथ-साथ अन्य परिजन भी मौजूद रहे सभी ने मिलकर नगर के लोगों से मिले अपार स्नेह के प्रति आभार जताया। बताना होगा कि शहर शिवपुरी में माधवचौक चौराहे पर ब्राण्डेड कंपनियों के कपड़ों से सुसज्जित भैया-भैया प्रतिष्ठान एवं क्लब फॉक्स कंपनी का शोरूम भी पहली बार खोला गया था और अब महज एक वर्ष के अंतराल में ही भैया-भैया परिवार का यह तीसरा प्रतिष्ठान नव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में प्रारंभ किया गया है।
No comments:
Post a Comment