---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 19, 2025

टैक्सी व ऑटो चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण, आरटीओ रंजना कुशवाह ने की पहल



सड़क सुरक्षा माह के दौरान 264 चालकों की हुई आंखों की जांच

शिवपुरी। विगत दिवस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शिवपुरी के पोहरी बस स्टैंड पर वाहन चालकों के लिए एक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा ने स्वयं मौके पर रहकर शिवपुरी के ऑटो व टैक्सी चालकों के नेत्रों का परीक्षण करवाया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना कुशवाहा के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले भी मौजूद थे जबकि यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार सुश्री नीतू अवस्थी और नेत्र विशेषज्ञ दिनेश अग्रवाल, डॉक्टर राजकुमार शर्मा के अलावा ऑटो यूनियन अध्यक्ष प्रदीप भदोरिया टैक्सी यूनियन अध्यक्ष बनवारी लाल धाकरे इत्यादि भी उपस्थित रहे। शिविर में 264 वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण किए गए जिनमें आठ वाहन चालकों को चश्मे की आवश्यकता बताई गई, तीन को नाखूना 4 को मोतियाबिंद के साथ ही तीन अन्य को लाल आंखों की शिकायत पाई गई। इसके बाद नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा इन वाहन चालकों को जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 24 में उपस्थित रहने को कहा गया जहां से उनके आगामी इलाज की व्यवस्था की जाएगी।

No comments:

Post a Comment