Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 14, 2025

एसपी के निर्देशन में पुलिस द्वारा हूटर लगे वाहनों पर की गई कार्यवाही



शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी रणवीर यादव, थाना कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ सहित जिले भर में निजी वाहनों पर लगे हूटर को लेकर कार्यवाही की गई, इसके साथ ही 40 बुलेट के साईलेंसर जो अधिक आवाज के साथ चलायमान थे ऐसे साईलेंसरों को जब्त किया गया और चालानी कार्यवाही की गई। इसके अलावा शासकीय वाहनों पर अधिकारियों पदनाम से अंकित वाहनों की भी नेम प्लेट हटवाई गई।

जिला मुख्यालय पर पुलिस द्वारा माधवचौक पर चेकिंग के दौरान पहलवान लिखी हुई एक गाड़ी को रोका गया जिस पर हूटर लगे हुए थे पुलिस द्वारा निजी वाहन पर हूटर लगे होने से उक्त गाड़ी पर से हूटर हटबाए गए। पुलिस द्वारा चेकिंग में बुलेट के साइलेंसरों की आवाज को भी चेक किया जा रहा है जिसमें चेकिंग के दौरान 40 बुलेट के साइलेंसर अधिक आवाज करने के कारण जप्त किए गए। इसके अलावा संपूर्ण जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्र परिसरों में भी यह कार्यवाही की गई। इसक साथ ही एसपी ऑफिस में पदस्थ बाबू हरदीप रावत के भी वाहनों पर लगा हूटर निकाल चालानी कार्रवाई की गई।

करैरा पुलिस ने चैकिंग के दौरान अनेक वाहनों की हूटर निकाले
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में करैरा में भी पुलिस द्वारा एसडीओपी शिवनारायण सिंह मुकाती एवं नगर निरीक्षक विनोद सिंह छावई द्वारा सिल्लारपुर तिराहे पर चेकिंग अभियान के तहत अनेक वाहनों के हूटर निकाले एवं चालानी कार्रवाई भी की गई। चालानी कार्रवाई के दौरान कई रसूखदार लोग भी अपने वाहनों को चेकिंग से बचने के प्रयास करते भी रहे।

No comments:

Post a Comment