सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, कहा धार्मिक स्थल दर्शन कराना परमार्थ सेवा के समानशिवपुरी- नव वर्ष 2025 के भव्य शुभारंभ होने के साथ ही प्रति शनिवार को दतिया में होने वाले मॉं पीताम्बरा-मॉं धूमावती के दर्शन हेतु एक अभिनव पहल शुरू की गई है। जिसमें दतिया स्थित धार्मिक आस्था का केन्द्र श्री पीताम्बरा पीठ दर्शन हेतु अंचल शिवपुरी के सेवाभावियों-धर्मप्रेमीजनों के द्वारा मॉं पीताम्बरा भक्त मण्डल शिवपुरी के माध्यम से मॉ पीताम्बरा दर्शनार्थ हेतु नि:शुल्क आवागमन हेतु श्रीसिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण से बस सेवा प्रारंभ की गई है। प्रथम यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को उनकी मंगलमय यात्रा के लिए सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता एवं नपा नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शशि शर्मा, चौरासी क्षेत्रीय गहोई सभा से शिवशंकर गुप्ता सेठ के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता ने इस अभिनव पहल को सराहते हुए कहा कि निश्चित ही धर्म के प्रति लोगों में सेवाभाव बढ़ा है और आज इसका प्रमाण यह है कि प्रति शनिवार को दतिया स्थित मॉं पीताम्बरा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं के लिए मॉं पीताम्बरा भक्त मण्डल शिवपुर के तत्वाधान में नि:शुल्क बस सेवा प्रारंभ की गई है इससे अनेकों लोगों को लाभ मिलेगा जो अपनी धार्मिक भावनाऐं दतिया से जोड़कर रखते है जिन्हें आने-जाने के लिए वाहन संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे श्रद्धालुओं के लिए यह नि:शुल्क बस सेवा परमार्थ की सेवा करने के समान है। इस अवसर पर प्रथम दिवस की यात्रा की अगुवाई समाजसेवी व गहोई समाज समिति अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता सेठ के द्वारा की गई जिनके साथ मिलकर मांॅ पीताम्बरा पीठ के सेवाभावी राहुल गुप्ता, अमन गुप्ता, दीपक पाराश, ऋषभ गुप्ता, मनोज बड़ेरिया, मदन बड़कुल, राजकुमार माथुर, पंकज शर्मा सहित अन्य श्रद्धालुजन शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रति शनिवार को मॉं पीताम्बरा पीठ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा का लाभ लेने के लिए जानकारी देते हुए राजेन्द्र गुप्ता सेठ ने बताया कि नि:शुल्क बस सेवा के माध्यम से दतिया स्थित मॉं पीताम्बरा पीठ के दर्शन हेतु श्रद्धालुजन प्रति शुक्रवार को ही अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय शंकर कॉलोनी पार्क के सामने से अपने टोकन दोप.12 से सायं 5 बजे तक प्राप्त कर सकेंगें और प्रति शनिवार को 52 सीटर बस में सवार होकर माई के दर्शन कर सकेंगें। यह बस प्रति शनिवार को दोप.2:30 बजे श्रीसिद्धेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर दतिया पहुंचेगी और दतिया से मंदिर दर्शन उपरांत सायं 7 बजे शिवपुरी के लिए रवाना होगी।
No comments:
Post a Comment