शिवपुरी। शहर के अस्पताल चौराहा स्थित कल्याणी धर्मशाला में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा हर माह के प्रथम रविवार को नाक कान गला रोग शिविर आयोजित किया जाता है। इसी तारतम्य में रविवार को भी शहर की कल्याणी धर्मशाला में रेड क्रॉस सोसायटी के परिसर में नि:शुल्क नाक,कान, गला रोग का शिविर सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम शिविर का शुभारंभ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ.मेघा प्रभाकर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस शिविर में में कुल 22 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें थ्रोट इन्फेक्शन के अलावा कान की बीमारियों से संबंधित मरीज़ अधिक पाएं गये अधिकतर मरीज़ कानों से कम सुनाई देने की बीमारी से ग्रसित मिलें जिसमें बच्चे सहित वृद्ध भी शामिल थे एक मरीज का कान के पर्दे में छेद था डॉ मेघा प्रभाकर के द्वारा उक्त मरीज़ का नि:शुल्क ओपरेशन किया जावेगा। बताना मुनासिब होगा कि नाक कान गलें की बीमारी का यह कैंप हर माह के प्रथम रविवार को रेड क्रॉस परिसर में सुबह 11 से 1 बजें के बीच लगाया जाता है जिसमें मेडिकल कॉलेज शिवपुरी की नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा प्रभाकर के द्वारा मरीजों का परीक्षण व उपचार किया जाता है। इस अवसर पर सचिव समीर गांधी,आलोक एम इंदौरिया, अजय राजपूत, राजेन्द्र राठौर, राहुल गंगवाल, अनिल हरियाणी, संतोष शिवहरे, नीरज कुमार छोटू आदि उपस्थित थे।
शिवपुरी। शहर के अस्पताल चौराहा स्थित कल्याणी धर्मशाला में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा हर माह के प्रथम रविवार को नाक कान गला रोग शिविर आयोजित किया जाता है। इसी तारतम्य में रविवार को भी शहर की कल्याणी धर्मशाला में रेड क्रॉस सोसायटी के परिसर में नि:शुल्क नाक,कान, गला रोग का शिविर सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम शिविर का शुभारंभ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ.मेघा प्रभाकर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस शिविर में में कुल 22 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें थ्रोट इन्फेक्शन के अलावा कान की बीमारियों से संबंधित मरीज़ अधिक पाएं गये अधिकतर मरीज़ कानों से कम सुनाई देने की बीमारी से ग्रसित मिलें जिसमें बच्चे सहित वृद्ध भी शामिल थे एक मरीज का कान के पर्दे में छेद था डॉ मेघा प्रभाकर के द्वारा उक्त मरीज़ का नि:शुल्क ओपरेशन किया जावेगा। बताना मुनासिब होगा कि नाक कान गलें की बीमारी का यह कैंप हर माह के प्रथम रविवार को रेड क्रॉस परिसर में सुबह 11 से 1 बजें के बीच लगाया जाता है जिसमें मेडिकल कॉलेज शिवपुरी की नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा प्रभाकर के द्वारा मरीजों का परीक्षण व उपचार किया जाता है। इस अवसर पर सचिव समीर गांधी,आलोक एम इंदौरिया, अजय राजपूत, राजेन्द्र राठौर, राहुल गंगवाल, अनिल हरियाणी, संतोष शिवहरे, नीरज कुमार छोटू आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment