---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 16, 2025

राज्यपाल ने किया टीवी मुक्त ग्राम पंचायत व निक्षय मित्रों का सम्मान


जिले की 7 ग्राम पंचायतों, निक्षय मित्र, रेडक्रास सोसायटी, मंगलम संस्था एवं पिछोर बीएमओ हुए सम्मानित

शिवपुरी-मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज शिवपुरी जिले के पोहरी विकासखंड की 7 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों तथा निक्षयमित्र भारतीय रेडक्रास सोसायटी,  मंगलम संस्था शिवपुरी सहित पिछोर बीएमओ  का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र भेंट किए। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित 10 टीबी रोगियों को फूड बास्केट भेंट की गई।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी की प्रेरणा से लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों एवं निक्षय मित्रों का सम्मान समारोह कार्यक्रम होटल टूरिस्ट वलेज में किया था। इस कार्यक्रम में म.प्र. के राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि बर्ष 2025 के आखिर तक पूरे भारत को टीवी मुक्त बनाना है। इसमें सब मिलकर अपना सहयोग करें। सहयोग टीबी के रोगियों को खोजकर, उनमें टीबी रोग के प्रति जागरूकता लाकर अथवा उन्हें पोषण अहार के रूप में फूड बकेट भेंट कर सकते हैं। 

उन्होंने नशा मुक्ति की अलख जगाते हुए कहा कि शराब व घूम्रपान टीबी रोग के प्रमुख कारणों में से एक हैं। इनसे बचना चाहिए। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना टीबी की रोकथाम में सहायक सिद्ध हुई है। वरना धुंआ कितनी माता बहनों में टीबी का कारण बन जाता था।  कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी जिले की 587 ग्राम पंचायतों में से 115 ग्राम पंचायतों के टीबी मुक्त घोषित होने के उपरांत पोहरी विकासखंड की ग्राम पंच0ायत खोदा, झिरी, भदरौनी, सपरवाडा, देवपुरा रईयन तथा निक्षय मित्र समाज सेवी संस्था भारतीय रेडक्रास सोसायटी, मंगलम शिवपुरी, के साथ एक दिन में 70 फूड बकेट टीबी रोगियों को प्रदान करने वाले पिछोर के बीएमओ संजीव वर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर, डीटीओ अलका त्रिवेदी, डीएचओ डॉ सुनील खंडोलिया, डीआईओ डॉ रोहित भदकारिया, डीपीएम डॉ शीतल व्यास, जिला मीडिया अधिकारी अखिलेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment