---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 20, 2025

कांग्रेस ने जो विकास की नींव रखी भाजपा उस पर कार्य कर वाह वाही लूट रही : अशोक सिंह





जिले एवं संभाग के नेताओं की उपस्थिति में बैराड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित

शिवपुरी/बैराड़। पोहरी विधायक कैलाश सिंह कुशवाह द्वारा बैराड़ की सक्सेना मैरिज गार्डन में पोहरी बैराड़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, बीएलए, बूथ प्रभारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का सम्मेलन राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह यादव, पूर्व मंत्री केपी सिंह, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, वीरेंद्र रघुवंशी, प्रागीलाल जाटव, श्योपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा एवं संभाग एवं जिले के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष डॉ विष्णु शर्मा, बैराड़ पोहरी के ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी, बैराड मंडल कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा अंबेडकर इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह आदि के चित्रों पर माल्यार्पण एवं सभी अतिथियों का स्वागतकिया गया।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक केपी सिंह द्वारा उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीत उत्साह पैदा करती है और हर निराशा परंतु सभी कार्यकर्ताओं से अपेक्षा है कि हमें अपना कार्य लगन से करना है किसी भी पार्टी की मजबूती के लिए उसका कार्यकर्ता प्रमुख होता है कार्यकर्ता ही पार्टी को स्थापित करते हैं।वरिष्ठ पदाधिकारी को इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान एवं समस्याओं के प्रति ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अशोक सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस ने जो विकास की नींव रखी है भारतीय जनता पार्टी उस पर कार्य कर रही है। बाहर भाजपा आज जितनी भी योजनाएं चल रही हैं उन की नींव एवं प्लानिंग कांग्रेस ने की है जिनका नाम बदलकर भारतीय जनता पार्टी योजनाएं चलाकर अपनी बाहबाही लूट रही है। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक जुट रहने की जरूरत है। कार्यक्रम में आयोजन पोहरी विधायक कैलाश सिंह कुशवाहा द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित अपने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वाहन चलाने पर सुरक्षा से बचाव के लिए हेलमेट वितरण कर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment