---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 16, 2025

कडाके की ठंड की ओर मौसम ने ली करवट, दो दिनों से छा रहा कोहरा,जनजीवन हुआ प्रभावित


आगे मौसम में तापमान और अधिक गिरने की संभावना

शिवपुरी। एक ओर जहां समूचे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है वहीं शिवपुरी जिले का मौसम बार बार करवट ले रहा है। मौसम विभाग की माने तो इन दिनों पड़ रहे कोहरे के प्रभाव के चलते जन-जीवन प्रभावित हुआ है और शुक्रवार को बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में हाडकपा देने वाली सर्दी का सामना करना पड सकता है। बीते मंगलवार-वुधवार की रात का तापमान सोमवार की रात की तुलना में 10 डिग्री तक गिरावट दर्ज की है। दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन नही हुए, मौसम को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दिन भर सूर्यदेव छुटटी पर रहेगें। मकर संक्रांति के दिन खिली धूप के बाद एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है। रात का तापमान 10 डिग्री तक लुढक गया। जबकि दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक सीमित रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढऩे वाला है। 16 और 17 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। ग्वालियर सहित मध्य प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के गुजरने के बाद ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। 18 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे बर्फीली हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी और पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में आ जाएगा। पिछले सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच और अधिकतम तापमान 20 से 25 डिग्री के बीच रहा है। गुरूवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है।

No comments:

Post a Comment