Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 6, 2025

युवाओं को लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कराने का कार्य करते हैं खेल : विधायक महेन्द्र यादव



वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में पोलो ग्राउण्ड में आयोजित हो रहा है टूर्नामेंट

शिवपुरी- द्वितीय बार जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ दूसरे दिन पोलो ग्राउंड में सण्डे क्रिकेट क्लब व न्यू इंडिया  क्रिकेट क्लब के बीच पहला मैच खेला गया। जबकि दूसरा मैच बड़ौदी क्रिकेट क्लब व विराट क्लब के बीच खेला गया।
वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है यह शहर के लिए गौरव की बात है, खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें खेल भावना की नसीहत दी, साथ ही कहा कि युवाओं को लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित कराने का कार्य करते हैं खेल उक्त उदगार कोलारस के विधायक महेन्द्र यादव ने व्यक्त किए। श्री यादव ने आगे कहा कि खेल हमें युवा शक्ति, एकता का महत्व तथा मित्रता व अनुशासन सिखाते हैं। युवाओं को खेल के साथ शिक्षा तथा समाज एवं देश हित में आगे आने को प्रेरित करते।  

क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सण्डे क्रिकेट क्लब न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर न्यू इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए। जिसमें छोटू ने सर्वाधिक 36 रन बनाए वहीं सण्डे क्रिकेट क्लब की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए फारूक ने 4 विकेट लिए और गौरव ने दो विकेट लेकर 74 रनों का पीछा करते हुए सण्डे क्रिकेट 6 विकेट मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। सण्डे क्रिकेट क्लब की ओर गौरव ने सर्वाधिक रन 23 योगदान दिया। एक्पायर के रोहित लोड, सौम्य प्रजापति, रमन ने की वहीं स्कॉर्रर अभिषेक धाकड़, कॉमेंटर के रूप में गिरीश मिश्रा मामा, कमल सिंह बाथम (शेरा) ने की। समस्त अतिथियों का स्वागत लालू शर्मा पत्रकार एवं इस अवसर पर प्रमोद भार्गव वरिष्ठ पत्रकार, विपिन शुक्ला मामा, मुकेश जैन, बृजेश तोमर, आरती जैन, किरन कुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा, दुर्गेश शर्मा टोरिया, गजानंद उपाध्याय भूरा आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment