Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 14, 2025

गीता पब्लिक स्कूल में मनाया गया लोहड़ी-मकर संक्रांति पर्व, बच्चों ने उड़ाई पतंग


आध्यात्मिक,सांस्कृतिक, वैज्ञानिक महत्व और विभिन्नताओं से भरा पर्व मकर संक्रांति

शिवपुरी-गीता पब्लिक स्कूल में आज लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया। यह पर्व सूर्य के उत्तरायण हो मकर राशि में प्रवेश और खेतों से घर पहुंची नई फसल  के उत्सव का पर्व है। विविधता में एकता का प्रतीक अलग-अलग समाज की अनोखी परंपराएं सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ मनाया जाने वाला पर्व मकर संक्रांति न केवल हिंदू धर्म में बल्कि अन्य समुदायों में भी उल्लास और परंपराओं का संगम है यह संदेश स्कूल के छोटे- छोटे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दिया और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक लोहड़ी की मंगल अग्नि जलाई गई और मक्के के दाने, रेवड़ी, मूंगफली आदि अग्नि में डालकर पूजन किया गया। बच्चों ने भांगड़ा और गिद्दा नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा मकर संक्रांति को लेकर पतंगबाजी बच्चों द्वारा की गई। चूंकि इस दिन से सूर्य में ऊर्जा और ऊष्मा बढऩी शुरू हो जाती है और दिन बढऩे लगते हैं, इससे लोगों के भीतर भी ऊर्जा का संचार होता है। बच्चों को सूर्य उपासना और दान व प्रकृति के महत्व की सीख भी दी गई। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment