हर्षोल्लास के साथ मनाइ गई मकर संक्रांति
शिवपुरी-मकर संक्रांति के अवसर पर दून पब्लिक स्कूल में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। यह पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश और उत्तरायण होने का प्रतीक है, जो हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता भी होती है, जो न केवल एक मनोरंजन है, बल्कि स्वास्थ्य, संस्कृति, और आध्यात्म का संगम भी है।
दून पब्लिक स्कूल में आयोजित पतंग प्रतियोगिता में छात्रों एवं शिक्षकों ने भाग लिया और अपनी पतंग उड़ाने का कौशल दिखाया। यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए एक मजेदार अनुभव था, बल्कि यह उन्हें प्रकृति से जुडऩे, शरीर को स्वस्थ रखने, और समुदाय के साथ खुशियां बांटने का भी अवसर था। इस आयोजन में छात्रों ने अपनी रंगीन पतंगों को उड़ाया और अपने साथियों के साथ खुशियां बांटीं। इस आयोजन के दौरान, दून पब्लिक स्कूल के संचालक शाहिद खान और प्राचार्य अभिषेक शर्मा ने छात्रों को मकर संक्रांति के महत्व और इसके पीछे के कारण और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया।
उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि यह पर्व हमें प्रकृति के साथ जुडऩे, अपने परिवार और समुदाय के साथ खुशियां बांटने, और अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक अवसर प्रदान करता है। इस आयोजन के बाद, दून पब्लिक स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने एक दूसरे को लड्डू खिला कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन न केवल एक सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन था, बल्कि यह छात्रों को एक दूसरे के साथ जुडऩे और खुशियां बांटने का एक अवसर भी था।
No comments:
Post a Comment