Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 14, 2025

अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ पत्रकार संघ ने किया विरोध, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


अवैध रेत उत्खनन को लेकर पत्रकारों ने उठाई आवाज, खनिज व राजस्व अधिकारियों को हटाने की मांग

शिवपुरी- जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ करैरा विधानसभा पत्रकार संघ ने मोर्चा खोल दिया है। संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन शिवपुरी कलेक्टर को सौंपा, जिसमें अवैध रेत खनन और परिवहन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्र की प्रमुख नदियों जैसे सिंध, महुअर, बिलरऊ और अन्य सहायक नदियों से दिन-रात अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है। यह उत्खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि नदियों के जलस्तर में भी तेजी से गिरावट हो रही है। इससे ग्रामीण इलाकों में पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की भारी कमी का खतरा पैदा हो गया है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार युगल किशोर शर्मा, शुलभ तिवारी, हरीशरण चौरसिया, राजकपूर,दारा सिंह भदौरिया, आदर्श परिहार, दुर्ग सिंह लोधी, विवेक यादव, सचिन झा, रितिक परमार, दिनेश चौधरी सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित रहे।  

ज्ञापन में करैरा विधानसभा के उन स्थानों का उल्लेख किया गया है, जहां बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। जिसमे, सीहोर, चितारी, लमकना, नेकोरा झंडा ,बीजोर ,सिलरा ,मंगरौनी ,फतेहपुर , बगेधरी ,छितीपुर,डामरौंन समोहा मछावली , कुर्रोल ,सिल्लारपुर सहित विधानसभा के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर दिन-रात रेत का उत्खनन जारी है। इन स्थानों पर रेत खदानों से अवैध, डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बिना किसी रोक-टोक के लगातार परिवहन कर रही हैं, जिससे सड़कों पर गड्ढे, धूल और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है तो वहीं पर्यावरणीय संतुलन बिगडऩे के साथ-साथ इन क्षेत्रों के आसपास के ग्रामीणों की आजीविका और जल स्रोत भी प्रभावित हो रहे हैं। ज्ञापन में इन स्थानों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है ताकि अवैध उत्खनन को रोका जा सके और क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा को बचाया जा सके, साथ ही प्रशासन से मांग की गई है कि संबंधित मामले में भ्रष्ट अधिकारियों की निष्पक्ष जांच कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए व जिम्मेदार खनिज व राजस्व अधिकारियों को हटाकर अन्य को रखा जाए साथ ही अवैध खनन को रोकने और नदियों को संरक्षित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

दुर्घटनाओं का बढ़ता खतरा
रेत से भरे डंपर और ट्रॉली सड़कों पर बेतरतीब दौड़ते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। हाल ही में, इस अवैध परिवहन के कारण हाल ही रेत के ट्रेक्टर से ग्राम सिरसौद में एक व्यक्ति की जान चली गई, जो इस गंभीर समस्या का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

कलेक्टर का आश्वासन
शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और इस अवैध गतिविधि को जल्द से जल्द रोका जाएगा। वही पत्रकार संघ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि इस गंभीर समस्या पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। संघ ने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करने और क्षेत्र की नदियों को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।  

No comments:

Post a Comment