---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 25, 2025

वृद्धाश्रम में सेवा कर मनाई कै.अम्मा महाराज की पुण्यतिथि


शिवपुरी-
नगर में त्याग व वात्सल्य की प्रतिमूर्ति मानी जाने वाली कै.राजमाता विजयाराजें सिंधिया अम्मा महाराज की पुण्यतिथि स्थानीय वृद्धाश्रम प्रांगण में सेवा कार्य करते हुए वार्ड क्रं.37 से पार्षद गौरव सिंघल के द्वारा पार्टी के नेेता व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मनाई गई। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व राज्यमंत्री प्रहलाद भारती, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष रामजी लाल गुप्ता, वर्तमान अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले), महामंत्री विकास गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, केपी परमार, रीतेश जैन, पार्षद वार्ड क्र.16 मक्खन आदिवासी आदि मौजूद रहे। सर्वप्रथम सभी ने कै.अम्मा महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण करते हुए अपनी पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात सभी ने वृद्धाश्रम में मौजूद वृद्धजनों को भोजन कराते हुए सेवा कार्य किया और मंगलम आश्रम में रहने वाले दर्जनों बच्चों को भी भोजन कराया गया। इस तरह सेवा कार्य करते हुए कै.अम्मा महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान इस सेवा कार्य में शामिल सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के प्रति पार्षद गौरव सिंघल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment