---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 16, 2025

मप्र शिक्षक संघ ने विकासखण्ड व तहसील स्तरीय कार्यकारिणी की घोषित, शिवपुरी में विपिन अध्यक्ष मनोनीत


शिवपुरी में विपिन, पिछोर में विजयराम तो पोहरी में बलवीर अध्यक्ष मनोनीत

शिवपुरी। शिक्षकों के लिए संघर्षशील एवं शिक्षकों के हितों से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाने वाले मप्र शिक्षक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष वत्सराज सिंह राठौड ने संगठन की गतिविधियों को विस्तारित और प्रभावी बनाने के लिए विकासखण्ड एवं तहसील स्तरीय कार्यकारिणी घोषित कर दी हैं और नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे संघ की विचारधारा के अनुरूप राष्ट्रहित, शिक्षाहित, छात्र एवं शिक्षक हित में कार्य करें। जिला मीडिया प्रभारी नीरज सरैया ने बताया कि शिक्षक संघ द्वारा शिवपुरी नगर सहित कुल 15 कार्यकारिणी घोषित की हैं।

विकाखण्ड स्तरीय कार्यकारिणी में इन्हें मिला स्थान
मप्र शिक्षक संघ ने शिवपुरी नगर के लिए घोषित कार्यकारिणी में इन्दु पाराशर को अध्यक्ष, चित्रांशी मंडेलिया सचिव, रोहित मेहते कोषाध्यक्ष, स्वाति बांझिल उपाध्यक्ष, स्वेता गुप्ता सहसचिव व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजनंदिनी रावत, प्रज्ञा मौर्य, श्वेता जैन, प्रतिभा राठौर, सतेन्द्र दुबे व पुष्पा मिश्रा को मनोनीत किया है। जबकि शिवपुरी विकासखण्ड की कार्यकारिणी में विपिन पचौरी अध्यक्ष, महेश वर्मा सचिव, रिषभ जैन कोषाध्यक्ष, जीडी तरेठिया उपाध्यक्ष, राजीव बाथम सहसचिव व नीलम नरवरिया, दधीबाल सिंह, कैलाश शाक्य, राजेन्द्र गौतम, रेखा पाल, राधेश्याम वर्मा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। इसी तरह पोहरी विकासखण्ड में हेमंत भार्गव अध्यक्ष, भरत मित्तल सचिव, रामगोपाल सोनी कोषाध्यक्ष, अरविंद भार्गव उपाध्यक्ष, रामअवतार जाटव सचिव व पवन लक्ष्यकार, मोहरसिंह, हुकुम सिंह, हरिबल्लभ वर्मा, लक्ष्मी शर्मा व अंजना लकड़ा को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। खनियांधाना विकासखण्ड में जगदीश मेहते अध्यक्ष, हरिकिशन स्वर्णकार सचिव, दशरथ लखेरा कोषाध्यक्ष नीलेश शर्मा उपाध्यक्ष व राजेश शर्मा सहसचिव बनाए गए हैं। पिछोर विकासखण्ड में विजयराम लोधी अध्यक्ष कमलेश कोली सचिव, दिनेश लोधी कोषाध्यक्ष, महेन्द्र यादव उपाध्यक्ष व फूलसिंह सेन सहसचिव होंगे। वहीं करैरा विकासखण्ड में संतोष गुप्ता अध्यक्ष, मुकेश शर्मा सचिव, विजय भगत कोषाध्यक्ष, सुधीर कुशवाह उपाध्यक्ष व मुरारीलाल राय सहसचिव मनोनीत किये गए हैं।

तहसील कार्यकारिणी में यह बने पदाधिकारी
विकासखण्ड के अलावा तहसील स्तरीय कार्यकारिणी घोषित की गई हैं जिसमें बैराड़ तहसील अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, सचिव दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष नीरज बंसल, उपाध्यक्ष प्रभाकरदत्त शर्मा व सहसचिव के पद पर प्रमोद श्रीवास्तव शामिल किए गए हैं। कोलारस तहसील में प्रदीप नरवरिया अध्यक्ष, श्यामसुंदर शर्मा सचिव, जगदीश बाथम कोषाध्यक्ष, शरद गोस्वामी उपाध्यक्ष व विजय नामदेव सहसचिव, करैरा तहसील में बृजेन्द्र वैश अध्यक्ष, धर्मेन्द्र जैन सचिव, संतोष जैन कोषाध्यक्ष, जगभान सिंह लोधी उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता सहसचिव, पोहरी तहसील में बलवीर तोमर अध्यक्ष, शिवकुमार श्रीवास्तव सचिव, अनिल भदौरिया कोषाध्यक्ष, महेश स्वर्णकार उपाध्यक्ष, दामोदर लक्ष्यकार सहसचिव बनाए गए हैं, वहीं नरवर तहसील में विजय भदौरिया अध्यक्ष, प्रभात रंजन राव सचिव, प्रदीप राजपूत कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र नरवरिया उपाध्यक्ष एवं ओमप्रकाश शर्मा व पुरुषोत्तमदास कोली सहसचिव बनाए गए हैं। पिछोर तहसील अध्यक्ष शिशुपाल सिंह मेहते, अनिल गुप्ता सचिव, दिनेश कुमार लोधी कोषाध्यक्ष, कबीर कोली उपाध्यक्ष व शैलेष राहौरा सहसचिव बनाए गए हैं। खनियांधाना तहसील अध्यक्ष यशपाल सिंह बघेल, सचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद वर्मा, उपाध्यक्ष महेश सिंह राठौड़ व सहसचिव गोपाल सिंह वैश मनोनीत हुए हैं। शिवपुरी तहसील अध्यक्ष के रूप में अनिल निगम, सचिव कृष्णराम बंसल, कोषाध्यक्ष राजाराम राजे, उपाध्यक्ष राजेश कम्ठान, सहसचिव विनोद मुदगल जबकि बदरवास तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव, सचिव चंपालाल ओझा, कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मीना शर्मा व नरेन्द्र जाट तथा सहसचिव विवेक भारती को बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment