Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 14, 2025

लायंस क्लब शिवपुरी साउथ ने मकर संक्रांति पर पक्षियों की सेवा कर किया अन्नदान, कंबल वितरण अभियान हुआ प्रारंभ




हफ्ते भर जरूरतमंदों की सेवा कर बांटे जाएंगे सर्दी से बचाव हेतु गर्म कंबल

शिवपुरी-समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर बेजुबान पक्षियों की सेवा करते हुए अन्नदान के रूप में बाजरे का दान स्थानीय पटेल पार्क प्रबंधन को किया जहां इन पक्षियों और पार्क में कार्यरत कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए व पार्क प्रबंधक अशोक अग्रवाल का भी सम्मान किया।

लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला ने बताया कि संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर जनसेवा और पशु पक्षियों के सेवा का अनुकरणीय कार्य किया जाता है। इसी क्रम में संस्था के द्वारा पटेल पार्क में पक्षियों को दाने का वितरण किया गया साथ कंबल वितरण अभियान की भी शुरुआत की। इस अभियान के तहत एक हफ्ते तक जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उन्हें सर्दी से बचाव हेतु गर्म कंबलों का वितरण किया जाएगा। जिसकी शुरुआत मंगलम वृद्धाश्रम से हुई। 

इस अवसर पर लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्ण मोहन अग्रवाल(बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल के साथ मिलकर संस्था के  सदस्यगण श्रीमति  निशा गुप्ता, श्रीमति वर्षा जैन, श्रीमति सिम्मी जैन, श्रीमती उषा मंगल, लायंस गिरीश जैन, अर्पित बंसल, संजीव जैन, सुनील बिसानी आदि ने मिलकर पटेल पार्क पहुंचकर अन्नदान और पक्षियों की सेवा का कार्य किया। लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के इस सेवा कार्य के संयोजक श्रीमती नीतू - पवन गुप्ता, श्रीमती सपना - संजय अग्रवाल एवं मार्गदर्शक के रूप ऊर्जावान उपाध्यक्ष लायन सुनील जैन, रवि पोद्दार एवं जितेंद्र राणा रहे। कार्यक्रम समापन पर आभार संस्था सचिव कृष्ण मोहन अग्रवाल (बंटी) के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment