आरोपियों से 17 लीटर हाथ भटटी की जहरीली शराब की जप्तशिवपुरी-थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़ के द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुराने रेल्वे स्टेशन के समीप से एक आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध जहरीली शराब बरामद की साथ ही आरोपी से पूछताछ में उसके अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर शराब बरामद हुई। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया।
थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ को जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि पुराने रेल्वे स्टेशन के पास शिवपुरी पर एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की कट्टी में जहरीली शराब लेकर बेचने की फिराक में बैठा था जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उसके कब्जे से जहरीली शराब विधिवत जप्त की गई, वहीं एक दूसरी द्वारा एक युवक को पकड़ा और अवैध जहरीली शराब बरामद की, इसके अलावा थाना कोतवाली पुलिस ने नया बस स्टेण्ड के पास एवं तीर्थ यात्री सेवा सदर के सामने खण्डहर नमोनगर रोड से भी अलग-अलग एक-एक व्यक्ति प्लास्टिक की कट्टी में जहरीली शराब के साथ पकडा। सभी आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1), 49क के तहत अपराध पंजीवद्ध गये एवं चारो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर 17 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई। सभी आरोपीगण पूर्व से आपराधिक प्रवृति के है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि.सुमित शर्मा, उनि.आदित्य प्रताप संह राठौड, प्र.आर.रविन्द्र सिनोरिया, बीरबल सिंह, रघुवीर पाल, योगेश राठोड, प्रमोद वर्मा, जानकीलाल, आर.मुकेश वर्मा, शिवांशु यादव, रविन्द्र यादव, की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment