संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों की जानकारी से संकलित डायरेक्टरी का हुआ विमोचनशिवपुरी- समाजसेवा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अमिट पहचान बनाने वाली संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा गत दिवस कार्निवल थीम पर नव वर्ष 2025 का स्वागत किया गया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा सामूहिक रूप से एक डायरेक्टरी का भी विमोचन किया गया।
जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल(बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि कार्निवाल थीम पार्टी के रूप में नव वर्ष 2025 का स्वागत किया गया जिसमें डायनेमिक इनर्जिटेक क्लब वाईस प्रेसीडेंट लायन सुनील जैन, रवि पोद्दार, जितेन्द्र राणा, कार्निवाल थीम के संयोजक श्रीमती रूचि-रीतेश सांखला, श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती ऊषा-सतीश मंगल, श्रीमती प्रियंका-मयंक भार्गव, श्रीमती सोनाली सांखला, श्रीमती नीतू-प्रवीण गुप्ता रहे जिनके द्वारा एकत्रित होकर कार्निवाल थीम पर आयेाजित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ नव वर्ष 2025 का स्वागत किया गया। इस दौरान गीत-संगीत और अनेकों प्रतियोगिताओं के साथ विभिन्न आयोजन हुए।
कार्यक्रम में सभी लायंस क्लब साथियों के नाम-पते, व्यापार सहित क्लब से संबंधित विभिन्न जानकारियों से संकलित एक डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया। जिस पर सभी ने इस अभिनव प्रयास के लिए क्लब अध्यक्ष सौरभ सांखला सहित उनकी पीएसटीम के कार्यों को सराहा औ प्रशंसा की। इस अवसर पर लायंस क्लब के अनेकों प्रतिभागियों को कार्निवाल थीम पर हुई प्रतियोगिताओं में विजयी होने पर उपहार भेंट कर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल बंटी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सभी लायंस क्लब साथियों ने सपरिवार आयोजन में शामिल होकर कार्निवाल थीम पर आयोजित नव वर्ष के स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment