Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 3, 2025

स्मैक के खिलाफ करैरा पुलिस ने की कार्यवाही: 12 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
स्मैक की तस्करी करने वाले के खिलाफ करैरा पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है जिसमें आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक कीमत 1 लाख 21 हजार रूपये बरामद करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीएपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा प्रभारी विनोद छावई को रात्रि के समय मुखविर द्वारा सूचना मिली कि बल्लो उर्फ भगबान सिहं कुशवाह नि. ग्राम वाँसगढ का करैरा गल्ला मण्डी के टीनसेट मे स्मैक बेच रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान गल्ला मण्डी टीनसेट के पास मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँचे तो वहाँ पर एक ब्यक्ति खड़ा मिला जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे पुलिस बल की मदद से घेर कर पकड़ा। आरोपी बल्लो उर्फ भगबान सिहं कुशवाह पुत्र सीताराम कुशवाह उम्र 35 साल नि. ग्राम बाँसगढ मिला।

जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से पारदर्शी पालीथिन की थैली में भूरे रंग का पाउडर स्मैक सहित एक इलेक्ट्रोनिक तौलकांटा व प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी मिली। 12 ग्राम स्मैक कीमत 1,21,000 रुपये बरामद कर जप्त करते हुए आरोपी बल्लो उर्फ भगवान सिंह कुशवाह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 03/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से स्मैक के स्त्रोत के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी पूर्व मे भी अवैध गतिविधियों मे संलिप्त रहा है जिससे आरोपी पर 4 अपराध पंजीबद्ध हुये हैं। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी.विनोद छावई, उनि बीआर पुरोहित, सउनि पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, आर.सुरेन्द्र सिहं रावत, आर.राधेश्याम जादौन, आर.हरेन्द्र सिंह, आर.चालक रामअवतार सिंह, संदीप सिंह चौहान, सोनू श्रीवास्तव शामिल रहे। 

 

No comments:

Post a Comment