Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 5, 2025

डायल-112 एफआरव्ही ने जहरीले पदार्थ के सेवन से बिगड़ी मरीज को पहुंचाया अस्पताल


शिवपुरी-
जिले के थाना बैराढ़ क्षेत्र में बीती रात्रि जहरीले पदार्थ का सेवन करने से 45 वर्षीय व्यक्ति की हालत बिगड़ी और इस घटना के संबंध में जब जानकारी डायल-112 एफआरव्ही को लगी तो तत्काल डायल-112एफआरव्ही ने संबंधिम मरीज को अस्पताल पहुँचाया।

जानकारी के अनुसार थाना बैराढ़ क्षेत्र में वार्ड नंबर 03 में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में बीती रात्रि 09:18 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैराढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक हुकम सिंह रावत पायलेट महेश शर्मा ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 45 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। डायल 112 एफ आर व्ही द्वारा पीडि़त व्यक्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराढ़ पहुँचाया गया।

No comments:

Post a Comment