Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 22, 2024

नरसिंह राठौर को पुन: मंडल अध्यक्ष नियुक्त करने भाजपा जिलाध्यक्ष को राठौर समाज ने दिया ज्ञापन


नरसिंह राठौर को मंडल अध्यक्ष से हटाकर किया राठौर समाज का अपमान

शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी विवेकानंद मंडल ग्वालियर में जिला निर्वाचन अधिकारी इंजीनियर प्रदीप लारिया  द्वारा 17 दिसंबर को घोषित सूची मे मंडल अध्यक्ष घोषित किया गया जिसके दो दिन उपरांत संसोधित सूची मे उन्हें मंडल अध्यक्ष से हटा दिया गया हैं जो कि राठौर समाज का अपमान हैं संपूर्ण प्रदेश एवं राष्ट्र में राठौर समाज हमेशा से भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचन अधिकारी द्वारा महानगर के सत्रह मंडल में से सिर्फ एक मंडल में राठौर समाज को प्रतिनिधित्व दिया था जिसे भी हटा दिया गया जो की राठौर समाज का अपमान है जिससे राठौर समाज में भाजपा के प्रति रोष व्याप्त हैं इसके विरोध मे आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री के नाम भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम को शिवपुरी राठौर समाज ने ज्ञापन दिया और पुन: नरसिंह राठौर को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया जाए अन्यथा राठौर समाज आगामी समय मे सम्पूर्ण प्रदेश मे रणनीति तय करेंगी। इस ज्ञापन मे गोपाल राठौर, राकेश राठौर, सोनू राठौर, राकेश राठौर, जीतू, कमल, विवेक, आकाश राठौर, जितेंद्र मयंक, रघुवीर, अमन, हिरदेश, प्रियांशु, के के, प्रशांत, मुकुल, नरेन्द्र, अनूप राठौर आदि उपस्थिति रहे। 

No comments:

Post a Comment