कथावाचक पं.अंकुश तिवारी करेंगें कथा का रसपानशिवपुरी-धर्म की प्रभावना को बढ़ाते हुए शहर के समाजसेवी पंसारी परिवार के द्वारा 24 से 31 दिसम्बर तक भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन स्थानीय शगुन वाटिका एबी रोड़ शिवपुरी में किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर वृहद तैयारियां की गई है जिसकी शुरूआत कलश यात्रा के साथ होगी और हवन-पूर्णाहुति के साथ कथा को विश्राम दिया जाएगा। कार्यक्रम में धर्मप्रेमीजनों से अधिक से अधिक संख्या में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान पंसारी परिवार शिवपुरी के द्वारा किया गया है।
कथा आयोजक शहर के समाजसेवी पंसारी परिवार के श्रीमती पिस्ता-राधेश्याम गुप्ता, श्रीमती मंजू-पंकज कुमार एवं श्रीमती ऋचा-विनय गुप्ता परिजनों के द्वारा आगामी 24 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। व्यासपीठ से कथा का वाचन प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा मर्मज्ञ पं.श्री अंकुश तिवारी महाराज (ओरैया वाले) के मुखारबिन्द से किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा की शुरूआत 24 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे कलश यात्रा के साथ होगी, यह कलश यात्रा स्थानीय हनुमान मंदिर माधवचौक से प्रारंभ होगी, जो नगर के एबी रोड़ से होते हुए शगुन वाटिका पहुंचेगी जहां विधि-विधान से कलश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ होगा
जहां प्रतिदिन भगवान की कथा के विभिन्न प्रसंग श्रवण कराए जाऐंगें 25 दिसम्बर को महाभारत कथा एवं कपिल देवहुति उपाख्यान, 26 दिसम्बर को भक्त ध्रुव एवं सती चरित्र, 27 दिसम्बर को समुद्रमंथन, वामन अवतार, रामकथा कृष्ण जन्मोत्सव, 28 दिसम्बर को श्रीकृष्ण रासलीला, गोवर्धन पूजन एवं छप्पन भोग महोत्सव, 29 महारास लीला, कंसवध, उद्वव गोपी प्रसंग एवं रूकमणी विवाह एवं 30 दिसम्बर को सुदामा चरित्र, सुखदेव पूजन के साथ कथा विश्राम होगा एवं 31 दिसम्बर को हवन-पुर्णाहुति के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में समस्त धर्मप्रेमीजनों से पंसारी परिवार शिवपुरी ने आह्वान किया है कि प्रतिदिन कथा दोप.12:30 बजे से 4:30 बजे तक किया जाएगा जहां कथा स्थल पर पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment