कांग्रेस महासचिव विजय चौकसे ने कहा जनहित में यदि दी गई अनुमति तो उसे भी किया जाए निरस्तशिवपुरी-शहर के बीचो-बीच विष्णु मंदिर के सामने चौराहे के पास स्थित सार्वजनिक पुराने नाले को बंद करके उस पर निर्माण किया जा रहा है वहां पर स्थित पुरानी पुलिया को देखने से स्पष्ट पता चलता है कि यहां कभी वर्षों से नाला संचालित रहा होगा और लोग भी कहते नजर आ रहे हैं की नगर पालिका के कर्मचारियों की मिली भगत से ऐसे निर्माण शहर में होते रहते हैं और जिन्हें रोक नहीं जाता अगर यह नाला पूर दिया गया तो गंदा पानी रोड़ पर फैलेगा और राहगीरों का निकलना बड़ा मुश्किल हो जाएगा कांग्रेस पार्टी ने भी इसका विरोध दर्ज करते हुए महासचिव विजय चौकसे सहित स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं सीएमओ ईशांक धाकड़ से मांग की है की सरेआम सारेराह हो रही इस तरह की अवैध कार्य वाही को तुरंत रोका जाए और नाले को क्लियर किया जाए जिससे गंदे पानी का निकास वहां से सुचारू रूप से हो सके और अगर पुराने समय में वहां कर्मचारियों की मिली भगत से कोई परमिशन दी भी गई है तो नगर पालिका जनहित में उसे तुरंत निरस्त करे।
कांग्रेस महासचिव विजय चौकसे ने कहा जनहित में यदि दी गई अनुमति तो उसे भी किया जाए निरस्तशिवपुरी-शहर के बीचो-बीच विष्णु मंदिर के सामने चौराहे के पास स्थित सार्वजनिक पुराने नाले को बंद करके उस पर निर्माण किया जा रहा है वहां पर स्थित पुरानी पुलिया को देखने से स्पष्ट पता चलता है कि यहां कभी वर्षों से नाला संचालित रहा होगा और लोग भी कहते नजर आ रहे हैं की नगर पालिका के कर्मचारियों की मिली भगत से ऐसे निर्माण शहर में होते रहते हैं और जिन्हें रोक नहीं जाता अगर यह नाला पूर दिया गया तो गंदा पानी रोड़ पर फैलेगा और राहगीरों का निकलना बड़ा मुश्किल हो जाएगा कांग्रेस पार्टी ने भी इसका विरोध दर्ज करते हुए महासचिव विजय चौकसे सहित स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं सीएमओ ईशांक धाकड़ से मांग की है की सरेआम सारेराह हो रही इस तरह की अवैध कार्य वाही को तुरंत रोका जाए और नाले को क्लियर किया जाए जिससे गंदे पानी का निकास वहां से सुचारू रूप से हो सके और अगर पुराने समय में वहां कर्मचारियों की मिली भगत से कोई परमिशन दी भी गई है तो नगर पालिका जनहित में उसे तुरंत निरस्त करे।
No comments:
Post a Comment