सी एस सी सेंटर संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजनशिवपुरी-सी एस सी जिला टीम द्वारा (कॉमन सर्विस सेंटर) की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें सी एस सी संचालकों को डिजिटल सेवाओं और ई-गवर्नेंस के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला मे 100 से अधिक सी एस सी संचालकों ने भाग लिया और उन्हें सी एस सी की सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यशाला में संचालकों को डिजिटल सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई, जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट टैली लो रजिस्ट्रेशन डिजीपेय और अन्य सरकारी सेवाएं तथा सीएससी पोर्टल पर कार्य करने वाली हमारे साथी कंपनियां के सभी वर्टिकल्स ने भाग लिया एवं एक-एक कर कर विस्तारित अपनी कंपनियों के बारे में बताया कंपनियों में इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस महिंद्रा फाइनेंस पिरामल हाउसिंग फाइनेंस आधार हाउसिंग फाइनेंस रेनॉड्स डस्टर टाटा समर्थ मोटर्स बजाज फाइनेंस महिंद्र ट्रैक्टर्स महिंद्रा फाइनेंस जैसी महत्वपूर्ण कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया और सीएससी पोर्टल से कैसे लीड जनरेट करें सभी ने प्रेजेंटेशन दिया। सीएससी राज्य भोपाल ऑफिस से पधारे स्टेट हेड अतुलित राय सर ने रूबरू होकर एक-एक कर जानकारी ली।
इस अवसर पर सीएससी आधार से अनुराग सिंह एचडीएफसी से, सागर गुप्ता एवं इंश्योरेंस रवि सिंह सर विस्तृत सभी ने जानकारी प्रदान की। मीटिंग का आयोजन सीएससी जिला टीम प्रबंधन मै जिला प्रबंधक उमेश शर्मा एवं संतोष लक्ष्कार ने किया। कार्यक्रम का समापन जिले के एसडीएम उमेश कौरव की उपस्थिति में हुआ। समापन पर सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अतुलित राय स्टेट हेड सीएससी ने अपने हाथों से मेडल शील्ड और प्रमाण पत्र वितरित कार्यशाला के दौरान, संचालकों ने सीएस सी के अधिकारियों से सवाल पूछे और अपनी समस्याओं का समाधान पाया।
No comments:
Post a Comment