Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 5, 2024

शासकीय शिक्षक संगठन के विजय यादव बने पोहरी ब्लॉक अध्यक्ष


शिवपुरी-
गत दिवस पोहरी विकास खंड के बैराड़ में शासकीय शिक्षक संगठन कि बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से विजय सिंह यादव को पोहरी ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया उनका यह मनोनयन संगठन के  जिला संयोजक मनोज शर्मा और कार्यकारी अध्यक्ष कीरत सिंह लोधी की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी द्वारा किया गया। विजय सिंह यादव ने ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी एवं समस्त जिला कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी का आभार प्रकट करते हुए उन्हें आश्वस्त किया है कि वे सदैव संगठन के हित में पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करते हुए कर्मचारी हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे। श्री यादव के जिलाध्यक्ष बनने पर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयां प्रेषित की है। बधाइयां देने वालों में प्रमुख रूप से सतीश शर्मा,  वालीराम जाटव, उपेंद्र श्रीवास्तव,  राजेश जाटव, दीपक भगोरिया वीरेंद्र अवस्थी, फिरोज बेग मिर्जा, आलोक जैमिनी, हरि प्रकाश कटारे, सुनील तोमर, अविनाश भार्गव, रवि शंकर दुबे, राजेंद्र सिंह तोमर, अरविंद वर्मा, सुनील राठौर, प्रमोद चौबे, कीरत सिंह लोधी मनोज शर्मा आदि शामिल है।

No comments:

Post a Comment